Bihar Locksdown 2nd Day LIVE Updates : औरंगाबाद के एमपी ने सांसद निधि से 1 करोड़ देने की घोषणा की
पूरे दुनिया में कहर बरपाने वाले कोरोना वायरस ने बिहार में भी दस्तक दे दी है. कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये पूरा बिहार को 'लाॅक डाउन' कर दिया गया है. रविवार को राज्य में कोरोना से पहली मौत हुई, जिसके बाद पूरे राज्य को 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू किये गये लॉकडाउन के परिप्रेक्ष्य में सहायता पैकेज की घोषणा की है. 'लाॅक डाउन' के दूसरे दिन राजधानी पटना समेत पूरे राज्य का जाने हाल
मुख्य बातें
पूरे दुनिया में कहर बरपाने वाले कोरोना वायरस ने बिहार में भी दस्तक दे दी है. कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये पूरा बिहार को ‘लाॅक डाउन’ कर दिया गया है. रविवार को राज्य में कोरोना से पहली मौत हुई, जिसके बाद पूरे राज्य को 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू किये गये लॉकडाउन के परिप्रेक्ष्य में सहायता पैकेज की घोषणा की है. ‘लाॅक डाउन’ के दूसरे दिन राजधानी पटना समेत पूरे राज्य का जाने हाल
लाइव अपडेट
औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए संसद निधि से 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. सांसद सुशील सिंह ने औरंगाबाद व गया के डीएम व जिला योजना पदाधिकारी को पत्र लिखकर इसके लिए अनुशंसा की है. अपने पत्र में सांसद ने लिखा है कि COVID -19 की रोकथाम के लिए सेनेटाइजर, मास्क, वेंटिलेटर व चिकित्सा खर्च के लिए सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से औरंगाबाद लोकसभा के औरंगाबाद, कुटुंबा, रफीगंज, टिकारी, इमामगंज व गुरुआ के लिए 1 करोड़ रुपये की अनुशंसा करता हूं. सांसद ने अधिकारियों को इस पर त्वरित कदम उठाने का निर्देश दिया है. जिला के जिला प्रवक्ता मितेंद्र कुमार सिंह ने सांसद के इस पहल का स्वागत किया है.
खगौल : केरल से बिहारियों को लेकर चली एर्नाकुलम एक्सप्रेस बुधवार को सुबह करीब दानापुर स्टेशन पर 9.40 पर प्लेटफॉर्म पर पहुंची. लेकिन, स्टेशन मास्टर की लापरवाही से ट्रेन को आउटर पर रोक दिया. जिस कारण ट्रेन पर सवार काफी यात्री उतर पर बिना जांच कराये ही फरार हो गये.
कोरोना को लेकर बक्सर जिले में हाइ अलर्ट किया गया है. वहीं मंगलवार को एकमात्र एर्नाकुलम एक्सप्रेस से पांच सौ यात्री बक्सर स्टेशन पर उतरे, जिसमें एक दर्जन यात्री कोरोना के संदिग्ध मिले. मंगलवार की सुबह एर्नाकुलम एक्सप्रेस के जाने के बाद अधिकारियों ने बक्सर स्टेशन को सील कर दिया.
मुजफ्फरपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस सख्त दिखी. इस दौरान सड़क पर निकलने वाले लोगों को वापस लौटा रही है और अपने घरों में रहने की अपील भी कर रही है. वही, कुछ लोग आगे जाने के लिये पुलिस से उलझते हुए भी दिखे. पुलिस ने सड़क पर निकलने वाले लोगों से वाहन जब्त करने की कर्रवाई भी करने की बात कही. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने सड़क पर चलने वालों के खिलाफ एफआईआर करने की चेतावनी भी देते हुए भी दिखी.
वैशाली में नहीं दिख रहा है बंद का असर
वैशाली के राघोपुर एवं रुस्तमपुर थाना अंतर्गत लॉक डाउन के दूसरे दिन सड़कों पर गाड़ियां दौड़ती नजर आयीं और बाजार में दुकानें खुली मिली. जिले में अब तक छह संदिग्ध की की गई पहचान घर में आइसोलेशन के तहत किया जा रहा है इलाज.
बिहार के डीजीपी ने की लोगों से अपील
बिहार के डीजीपी गुपतेश्वर पांडे ने राज्य के जनता से घरों में ही रहने की अपील की है. उन्होंने अपने वीडियो संदेश में लोगों से घरों में रहने और केवल आपातकालीन स्थिति पर ही घर से बाहर निकलने की अपील किया. उन्होंने किसी संदिग्ध मिलने पर जिला प्रशासन को सूचित करने को कहा.
देश के 560 जिलें लॉकडाउन
32 States/Union Territories announce complete lockdown in the entire state/UT covering 560 districts: Government of India pic.twitter.com/uvBXa3S9Jt
— ANI (@ANI) March 24, 2020
भारत सरकार ने देश के 32 (राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मिलाकर) कुल 560 जिलों को पूर्ण रूप से बंद करने की घोषणा कर दी गई है.
मधेपुरा के सदर अस्पताल में बहार से आए हुए संदिग्ध कोरोना वायरस के मरीज की स्कैनिंग व जांच की जा रही है. वहीं अगर कोई संदिग्ध मरीज की जांच कर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसे डीएमसीएच रेफर किया जा रहा है.
रोहतास में ग्रमीणों ने बाहर से आये लोगों पर लगायी रोक
रोहतास जिले के गांव में दूसरे प्रदेशों से आए लोगों की इंट्री ग्रामीण बंद करने लगे हैं ग्रामीण उन लोगों से उनकी जांच रिपोर्ट मांग रहे हैं जिसके कारण सदर अस्पताल में दूसरे राज्यों से आए लोगों की भीड़ जांच के लिए बढ़ी है जांच की जेल लंबी कतार लगी हुई है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रात आठ बजे देश को करेंगे संबोधित
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा। आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2020
Will address the nation at 8 PM today, 24th March 2020, on vital aspects relating to the menace of COVID-19.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रात आठ बजे जनता को करेंगे संबोधित. ट्वीट कर पीएम मोदी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा. आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा.
पटना के कई इलाकों में आज नहीं पहुंचा न्यूज पेपर
बिहार में लॉकडाउन के बाद राजधानी पटना में पुलिस हर जगह मुस्तैद है. पटना के कंकड़बाग में पुलिस ने वाहन चालकों से पूछ-ताछ की. पुलिस ने लोगों से घरों में ही रहने की सलाह दी और जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दे रहें हैं. लॉकडाउन के कारण पटना के कई इलाकों में आज न्यूज पेपर भी नहीं पहुंचा.
पटना में वाहन चालकों पर प्रशासन की पैनी नजर
राजधानी पटना के बोरिंग रोड और अनीसाबाद चितकोहरा गोलंबर पर पुलिस जवान मुस्तैदी से हर आने जाने वालों की तलाशी लेने में के बाद ही वाहनों को आगे जाने दे रहे हैं. कार व बाइक कार वालों पर प्रशासन की पैनी नजर है. वहीं दूध सब्जी पानी व अस्पताल आने जाने वालों वाहनो को नही रोका जा रहा है.
राजधानी पटना में नगर निगम ने सड़कों को किया सैनीटाइज
Bihar: Patna Municipal Corporation and the district administration are undertaking sanitization work in various parts of the city as a precautionary measure to contain the spread of #COVID19. Visuals from Dakbangla Chauraha area where disinfectants were sprayed. (23.03.2020) pic.twitter.com/2XEPgcDrIw
— ANI (@ANI) March 23, 2020
राजधानी पटना में नगर निगम ने सड़को को किया सैनीटाइज. पटना नगर निगम ने मंगलवार की सुबह राजधानी की सड़को को सैनीटाइज करने का काम किया. पटना के विभिन्न इलाकों में नगर निगम ने सैनेटाइज करने का काम किया.