Coronavirus Pandemic : बिहारवासियों के मन में है विश्वास, कोरोना हारेगा, हम जीतेंगे : सुशील मोदी
बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि कोरोना के खिलाफ महासंग्राम का यह अंत नहीं, शुरुआत है. आगे की चुनौतियों के मुकाबले के लिए हम सब तैयार हैं. बिहारवासियों के मन में है विश्वास, कोरोना हारेगा, हम जीतेंगे.
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि कोरोना के खिलाफ महासंग्राम का यह अंत नहीं, शुरुआत है. आगे की चुनौतियों के मुकाबले के लिए हम सब तैयार हैं. बिहारवासियों के मन में है विश्वास, कोरोना हारेगा, हम जीतेंगे.
अपने एक अन्य ट्वीट में सुशील मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया की मानव जाति को संकट में डालने वाले कोरोना वायरस को हराने के लिए भारत का ” जनता कर्फ्यू ” महासंग्राम की शुरुआत है, निश्चिंत होने का समय नहीं. उन्होंने कहा कि कई देशों ने हमारे प्रयासों की सराहना की.
गंदगी और अनावश्यक भीड़भाड़ से बचने का यह प्रयोग सफल रहा, लेकिन हमें ऐसे संयम के लिए आगे भी तैयार रहना होगा. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने 75 जिलों में लाक डाउन किया है. बिहार सरकार ने पटना के लिए उड़ानें स्थगित करने की अपील की है. संक्रमण रोकने के हर कदम को जनसमर्थन देकर हम कोरोना को हरा सकते हैं.
वहीं इससे पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना के खिलाफ महासंग्राम की आज शुरूआत हुई है. लम्बी लड़ाई के लिए देश तैयार है, यह आज हमने दिखला दिया है. इस लड़ाई को जीतने का एक ही मंत्र है सोशल डिसटेंसिंग. हम अवश्य जीतेंगे.