COVID-19 Pandemic : बिहार में सर्दी-खांसी-बुखार की दवा खरीदने वालों का नाम-पता लिखेंगे दुकानदार

बिहार की राजधानी पटना सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में दवा दुकानदारों को सर्दी, खांसी और बुखार के उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों की बिक्री के समय रसीद पर मरीज का नाम, पता और मोबाइल फोन नंबर लिखने का निर्देश दिया गया है.

By Samir Kumar | April 19, 2020 9:34 PM

पटना : बिहार की राजधानी पटना सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में दवा दुकानदारों को सर्दी, खांसी और बुखार के उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों की बिक्री के समय रसीद पर मरीज का नाम, पता और मोबाइल फोन नंबर लिखने का निर्देश दिया गया है.

पटना नगर निगम क्षेत्र के सहायक औषधि नियंत्रक विश्वजीत दास गुप्ता द्वारा दवा के खुदरा विक्रेताओं को जारी एक पत्र में कहा गया है कि जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि अपनी दुकान से सर्दी, खांसी और बुखार के उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां खरीदने वालों से मरीज का नाम, पता और मोबाइल फोन नंबर पूछे तथा उसे रसीद पर अवश्य लिखें.

Also Read: Bihar Latest News Update : ‘लॉकडाउन’ का उल्लंघन करने पर बिहार के मंत्री के निजी स्टाफ सहित 8 के खिलाफ एफआईआर दर्ज

पत्र में यह भी कहा गया है कि रसीद की एक प्रति अलग से रखे एवं मांगे जाने पर प्रस्तुत करें. कैमूर जिला के सहायक औषधि नियंत्रक द्वारा औषधि निरीक्षकों को सात अप्रैल को जारी एक पत्र में भी यही कहा गया है. साथ ही, यह भी कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के नियंत्रण के मद्देनजर उक्त जानकारी आवश्यक है, ताकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन रोगियों के संबंध में आगे की कार्ययोजना तैयार की जा सके.

Also Read: Bihar Corona Update : भोजपुर में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव, नालंदा व बक्सर में रविवार को मिले 6 नये मरीज
Also Read: UP News Update : आजमगढ़ में रहस्यमय बीमारी से बड़ी संख्या में कुत्तों की मौत, दहशत में ग्रामीण

बिहार के रोहतास, भोजपुर, किशनगंज और सारण में भी इसी तरह के आदेश जारी किये जाने की सूचना है. वहीं, बिहार के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा कोई आदेश विभाग द्वारा जारी नहीं किया गया, बल्कि संबंधित जिलों के जिलाधिकारी स्तर पर ऐसी व्यवस्था की गयी है.

Also Read: Coronavirus Pandemic : PM मोदी के ‘लॉकडाउन’ के सही फैसले से महाआपदा से बचा भारत : सुशील मोदी

इस बीच, बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष परासन कुमार सिंह ने विभिन्न जिलों में इस तरह की सूचनाएं इकठ्ठा किये जाने तथा दवाइयों के भंडार को लेकर अलग-अलग ढंग से जानकारी मांगे जाने पर आपत्ति जताते हुए रविवार को कहा कि इस बारे में राज्य स्तर पर एक निर्देश जारी किया जाना चाहिए था.

Also Read: Coronavirus Bihar News Update : सर्वे करने पहुंचे कोरोना वारियर्स से दुर्व्यवहार, वापस लौटी टीम

Next Article

Exit mobile version