18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Lockdown 3.0 : बिहार में दो दिनों में 56 लोग संक्रमित, पटना सहित पांच जिला रेड जोन में शामिल

बिहार में दो दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 56 नये मरीज मिले है. राज्य में शनिवार तक कुल 481 कोरोना पॉजिटिवों की संख्या हो गयी है. इधर, कोरोना पॉजिटिव दो और मरीज की मौत हो गयी है. इस प्रकार से बिहार में कोरोना पॉजिटिव होनेवाले कुल चार मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है, जिसमें एक की मौत शुक्रवार को तो दूसरे की मौत शनिवार को हुई.

पटना : बिहार में दो दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 56 नये मरीज मिले है. राज्य में शनिवार तक कुल 481 कोरोना पॉजिटिवों की संख्या हो गयी है. इधर, कोरोना पॉजिटिव दो और मरीज की मौत हो गयी है. इस प्रकार से बिहार में कोरोना पॉजिटिव होनेवाले कुल चार मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है, जिसमें एक की मौत शुक्रवार को तो दूसरे की मौत शनिवार को हुई. ये दोनों मरीज पहले से ही कैंसर रोग से पीड़ित थे और मुंबई से इलाज कर लौटे थे. दोनों की मौत नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई.

2 मई को कुल 15 नये मामले आये सामने

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि शनिवार को विभिन्न जिलों में कुल 15 पॉजिटिव हुए हैं. इसमें कैमूर के तीन, भोजपुर में छह, सारण में एक और बक्सर में दो नये पॉजिटिव पाये गये हैं. शुक्रवार को राज्य में 41 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. जिन जिलों में शुक्रवार को पॉजिटिव पाये गये थे उसमें रोहतास, बक्सर, मधुबनी, कटिहार जिला शामिल हैं. उन्होंने बताया कि मरनेवालों में एक पूर्वी चंपारण जिले के बंजरिया का रहनेवाला है. उसकी उम्र 54 साल थी. वह पहले से मुंह और गले के कैंसर पीड़ित था. इसी तरह से दूसरा मरीज सीतामढ़ी जिला का 45 वर्षीय युवक था जिसको लंग्स कैंसर हुआ था.

बिहार राज्य में जोनवार जिले

रेड जोन : मुंगेर, पटना, रोहतास, बक्सर और गया.

ऑरेंज जोन : नालंदा, कैमूर, सीवान, गोपालगंज, भोजपुर, बेगूसराय, औरंगाबाद, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, भागलपुर, अरवल, सारण, नवादा, लखीसराय, बांका, वैशाली, दरभंगा, जहानाबाद, मधेपुरा और पूर्णिया

ग्रीन जोन : शेखपुरा, अररिया, जमुई, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, सहरसा, शिवहर, सीतामढ़ी और सुपौल शामिल हैं.

बिहार राज्य को रेड, ओरेंज और ग्रीन जोन में बांटकर होगी कोरोना से जंग

कोरोना वायरस की मार झेल रहे बिहार में अब 17 मई तक लॉकडाउन रहेगा. यह तीन मई को खत्म हो रहा था. चार से 17 मई तक के लिये बढ़ाये गये लॉकडाउन के दौरान कुछ छूट दी गयी है. गृह मंत्रालय ने छूट में शामिल व्यावसायिक और आवश्यक सेवाओं की गतिविधियों के लिए एडवाइजरी मुख्य सचिव बिहार को भी भेज दी है. राज्य को अब रेड, ओरेंज और ग्रीन, तीन जोन में बांटकर कोरोना से जंग होगी. कोई जिला जिस जोन में होगा उसी के आधार पर वहां कानून व्यवस्था आदि लागू की जायेगी. इसी से छूट और रियायत मिलेगी.

Also Read: Lockdown 3 Extension Bihar News : हाईकोर्ट और निचली अदालतों में 17 मई तक नहीं होगा कामकाज, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी अहम मामलों की सुनवाई

बिहार में 5 जिला रेड, 20 ओरेंज और 13 जिला ग्रीन जोन में शामिल हैं. सात दिन बाद हर जिले की रिस्क प्रोफाइलिंग होगी. बिहार का कौन सा जिला किस जोन में पहुंच गया है, इसका निर्धारण केंद्र सरकार ही करेगी. राज्य के नगर निगम क्षेत्र में 21 दिन के अंदर यदि एक भी केस पाया जाता है तो उसका जोन बदला नहीं जायेगा.

Undefined
Coronavirus lockdown 3. 0 : बिहार में दो दिनों में 56 लोग संक्रमित, पटना सहित पांच जिला रेड जोन में शामिल 2
Also Read: Lockdown 3 Extension Bihar News : स्पेशल ट्रेन से दानापुर स्टेशन पहुंचे 1187 प्रवासी श्रमिकों को अलग-अलग कमरों में रख कर खिलाया गया खाना, फिर मांगी गयी ये जानकारी रेड जोन में हैं पटना सहित पांच जिला

रेड जोन या हॉट स्पॉट जिलों में पटना, मुंगेर, रोहतास, बक्सर, गया हैं. इनमें से जिस जिला में 21 दिन तक कोरोना का नया मामला दर्ज नहीं हुआ है तो उस जिला को रेड जोन से ओरेंज जोन में तब्दील कर दिया जायेगा.

Also Read: Coronavirus Pandemic : ‘लॉकडाउन’ में श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से घर लौट रहे बिहार समेत इन राज्यों के प्रवासी मजदूरों को क्या देना होगा किराया! ओरेंज जोन में हैं 20 जिला

नालंदा, कैमूर, सीवान, गोपालगंज, भोजपुर, बेगूसराय, औरंगाबाद, मुधुबनी, पूर्वी चंपारण, भागलपुर, अरवल, सारण, नवादा, लखीसराय, बांका, वैशाली, दरभंगा, जहानाबाद, मधेपुरा, पूर्णिया हैं. यदि इन जिलों में 21 दिन तक कोई केस नहीं आता तो ग्रीन जोन हो जायेगा.

Also Read: Coronavirus Bihar News : ‘लॉकडाउन’ के बावजूद रामायण और महाभारत देखने के लिए लोग खरीद रहे TV, कूलर व गद्दों की भी बढ़ी मांग, होम डिलिवरी के लिए अपना रहे ट्रिक ग्रीन जोन में 13 जिला

जिन जिलों में पिछले 21 दिन में कोई कोरोना का कन्फर्म केस नहीं आया है उन जिलों को ग्रीन जोन बनाया गया है. इसमें शेखपुरा, अररिया, जमुई, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, सहरसा, समस्तीपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल हैं.

केंद्र ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

कोविड-19 को लेकर गृह मंत्रालय ने शनिवार को सभी राज्यों के लिये एक हेल्पनाइन नंबर जारी किया है. बिहार के लिये हेल्पलाइन नंबर 104/0612-2217681, 2233806 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें