पटना : जिलाधिकारी के निर्देश पर पालीगंज प्रखंड के डीहपाली निवासी और दूल्हे अनिल कुमार के पिता अंबिका चौधरी और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पालीगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीवी पांडेय के बयान के आधार पर कोरोना वायरस महामारी एक्ट के तहत पालीगंज थाना में मामला दर्ज किया गया है. पालीगंज अनुमंडल पदाधिकारी की जांच में शादी के दौरान कई लापरवाही सामने आयी है.
शादी समारोह में 50 से अधिक व्यक्तियों को शामिल किया गया और प्रोटोकॉल मानक के तहत मास्क का प्रयोग नहीं किया गया. इसके साथ ही सोशल डिस्टैंस मेंटेन नहीं की गयी और कोरोना संक्रमण फैल गया. प्राथमिकी में ये तमाम आरोप लगाये गये हैं. विदित हो कि अंबिका चौधरी के पुत्र अनिल कुमार की 15 जून को नौबतपुर में शादी थी. घर पर आने के बाद 17 जून को अनिल कुमार की मृत्यु हो गयी. इसके बाद जांच में 100 के करीब लोग कोरोना संक्रमित पाये गये. जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच करायी और कई लापरवाही पायी गयी. इसके बाद जिलाधिकारी ने पालीगंज अनुमंडल पदाधिकारी के जांच प्रतिवेदन के आधार प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दे दिया.