Coronavirus relief in Bihar : अब तक 3545 नमूनों की जांच, दो दिनों में कोई पॉजिटिव केस नहीं, पॉजिटिव मरीजों की संख्या 32 पर स्थिर
बिहार के लोगों के लिए दो दिनों का समय कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले राहत देनेवाला साबित हुआ है. सोमवार को दोपहर तक बिहार के तीनों जांच केंद्र में कोरोना वायरस का नया पॉजिटिव केस नहीं पाया गया है. राज्य में आखिरी कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति भागलपुर के नवगछिया का रहनेवाला मिला है.
पटना : बिहार के लोगों के लिए दो दिनों का समय कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले राहत देनेवाला साबित हुआ है. सोमवार को दोपहर तक बिहार के तीनों जांच केंद्र में कोरोना वायरस का नया पॉजिटिव केस नहीं पाया गया है. राज्य में आखिरी कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति भागलपुर के नवगछिया का रहनेवाला मिला है.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह 10 बजे तक राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट,पटना, इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, पटना और लहेरियासराय के दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थापित तीनों लैबोरेट्री में सोमवार तक कुल 3545 सैंपलों की जांच हो चुकी है. जांच के दौरान शनिवार तक राज्य में कुल 32 सैंपल पॉजिटिव पाये गये हैं. राज्य में आखिरी कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति भागलपुर के नवगछिया का रहनेवाला है. वह यूके से 18 मार्च को बिहार लौटा था.
प्रधान सचिव ने बताया कि कोविड-19 के राज्य में सोमवार तक कुल 3545 नमूनों की जांच की गयी. इनमें सिर्फ 32 नमूनों में पॉजिटिव केस पाया गया है. राज्य के तीन संस्थानों में जांच के लिए भेजे गये नमूनों में सोमवार को सुबह 10 बजे तक 755 नमूनों के जांच लंबित थे. रविवार तक राज्य में कुल 3037 नमूनों की जांच किये गये थे. बिहार के 10 जिलों में कोविड-19 संक्रमित पाये गये हैं. इनमें मुंगेर के सात, सीवान के छह, पटना के पांच, गया के पांच, गोपालंगज के तीन, नालंदा के दो, बेगूसराय के एक, सारण के एक, लखीसराय के एक और भागलपुर का एक शामिल हैं.
सोमवार तक जांच किये गये नमूनों की संख्या
RMRI : 2907 नमूने जांच किये गये, 20 पॉजिटिव केस, 395 लंबित नमूने
IGIMS : 538 नमूने जांच किये गये, 12 पॉजिटिव केस, 310 लंबित नमूने
DMCH : 100 नमूने जांच किये गये, पॉजिटिव केस नहीं, 50 लंबित नमूने