25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाली नागरिकों को जाली दस्तावेज से कोरोना वैक्सीन दिलाने का चल रहा खेल, पढ़ें बिहार के बॉर्डर इलाके से Report

Coronavirus Vaccine in bihar : जानकारी के अनुसार जोगबनी में कोविड टीकाकरण सेंटरो पर नेपाली नागरिकों के द्वारा भारतीय वैक्सीन लेने की फिराक में नेपाल से आकर जोगबनी के वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लेने की बात प्रकाश में आया है.

बिहार के सीमावर्ती इलाकों में नेपाली नागरिकों द्वारा फर्जी तरीके से कोरोना वैक्सीन के लेने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि बॉर्डर इलाके में लोगों के पासपोर्ट को आधार बनाकर कर्मियों से सेटिंग कर वैक्सीन दे दिया जा रहा है. वहीं इस घटना के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

जानकारी के अनुसार जोगबनी में कोविड टीकाकरण सेंटरो पर नेपाली नागरिकों के द्वारा भारतीय वैक्सीन लेने की फिराक में नेपाल से आकर जोगबनी के वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लेने की बात प्रकाश में आया है. हालांकि वैक्सीन की कमी से परेशान नेपाल के नागरिकों द्वारा वैक्सीन लेने को लेकर बीते दिनों सोशल मीडिया पर जोगबनी के लोगों ने काफी विरोध जताया था.

इन दिनों सीमावर्ती क्षेत्रों में कुछ सक्रिय गैंग के द्वारा नेपाली नागरिक से भारतीय वैक्सीन दिलाने को लेकर रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीन दिलाने की बात भी सामने आ रही है व आश्चर्य तो इस बात की है कि इसकी भनक तक विभाग को नहीं है या फिर विभाग जानबूझकर अनजान बना हुआ है. जोगबनी व सीमावर्ती क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोग इतने शातीराना तरिके से काम करा देते है कि किसी को कुछ पता भी नहीं चलता.

वहीं एक नेपाली नागरिक ने नेपाली पासपोर्ट के आधार पर भारतीय वैक्सीन लेने के लिए बुकिंग करा लिया. जिसका वैक्सीनेशन सेंटर जोगबनी एपीएचसी पंजीयन प्रपत्र में था. यह बुकिंग बीते 26 जुलाई को होने की तिथि प्रपत्र में अंकित है. वही कुछ लोगों ने बताया कि फर्जी तरीके से वैक्सीनेशन के लिए गलत दस्तावेज दिखा वैक्सीन लगवाने के फिराक में लोग रहते है. कुल लोगों का तो आईडी में फोटो साफ भी नहीं दिखता है. ऐसे लोग ओरिजनल आईडी न लाकर छाया प्रति लेकर वैक्सीनेशन सेंटर पर आते है. कर्मियों द्वारा जब मूल आईडी पहचान के लिए मांगा जाता है तो लोगों द्वारा छाया प्रति दिखाया जाता है.

घटना के बाद ने जोगबनी के कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सुशील कुमार ने कहा है कि वैक्सीन सिर्फ भारतीय क्षेत्रों के लोगों को ही दिया जाना है. नेपाली नागरिक को वैक्सीन देना गलत है. मामले की जांच कराकर अग्रेतर कार्रवाई के लिए विभागीय अधिकारी से निर्देश मांगा जायेगा.

वहीं अररिया के सीएस एमपी गुप्ता ने इस मामले में कहा कि संज्ञान में आया है. वैक्सीनेशन सेंटर के कर्मियों को ध्यान देने को कहा गया है. लोगों के दस्तावेजों की ध्यान पूर्वक जांच करने के बाद ही वैक्सीनेशन देने का निर्देश दिया गया है.

Also Read: नहीं ली है कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज तो रुकेगी सैलरी, सरकार ने जारी किया निर्देश

भारत में काम करने की वजह से यहां लगाते हैं वैक्सीन– बता दें कि नेपाली के सीमावर्ती इलाके के नागरिक भारत में काम करते हैं, जिस वजह से यहां के वैक्सीन लगाने के लिए फर्जी तरीका अपनाते हैं. वहीं इस काम कराने के लिए सीमावर्ती जिलों में कई गैंग सक्रिय है.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें