मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में शनिवार को कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गयी. पहले दिन राज्यभर के 301 केंद्रों पर 18122 लोगों को वैक्सीन के डोज दिये गये. उत्सवी माहौल में टीकाकरण की शुरुआत इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में हुई. यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे. राज्य का पहला टीका आइजीआइएमएस के सफाई कर्मी रामबाबू को दिया गया. दूसरे नंबर पर एंबुलेंस चालक अमित कुमार को टीके का डोज पड़ा. लैब टेक्नीशियन सोनू पंडित और करणवीर सिंह राठौर को मुख्यमंत्री के समक्ष हैदराबाद से आये कोवैक्शीन टीका दिया गया. मुख्यमंत्री ने टीका लेनेवालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
दिन के करीब पोने 11 बजे आइजीआइएमएस में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने कोरोना वैक्सीन की शुरुआत की. इसके साथ ही राज्य के तीन सौ केंद्रों पर पहला डोज दिया गया. मुजफ्फरपुर समेत कुछ जगहों पर टीका लेने वाले लोगों का डॉक्टर इंतजार करते रहे. अभियान की शुरूआत के समय पहुंचे मुख्यमंत्री ने आइजीआइएमएस परिसर में कहा कि बिहार में वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गयी है. राज्य में भी कोरोना वैक्सीनेशन की पूरी तैयारी की गयी है. मुख्यमंत्री ने टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान संस्थान में बनाये गये ऑब्जर्वेशन रूम से वेबकास्टिंग के माध्यम से विभिन्न केंद्रों पर चलाये जा रहे कोरोना टीका अभियान का जायजा भी लिया.
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आइजीआइएमएस कैंपस में एक पौधा भी लगाया. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, विधायक संजीव चौरसिया, मुख्य सचिव दीपक कुमार, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव मनीष कुमार वर्मा, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार, स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव कौशल किशोर के अलावा पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी उपेंद्र शर्मा, आइजीआइएमएस के निदेशक डॉ एनआर विश्वास, एमएस डॉ मनीष मंडल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
इधर, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा राज्य में उत्सवी माहौल में स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण आरंभ हो गया है. उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर कोविड टीकाकरण के बाद उपयोग किये गये सामानों को कलर कोडेड बैग्स में टीकाकरण केंद्रों से कोल्ड चेन प्वाइंट तक लाया जायेगा. वहां से संबंधित जैव चिकित्सा अवशिष्ट उपचार केंद्र के माध्यम से उठाव कर उसे नष्ट किया जायेगा. श्री पांडेय ने टीकाकरण के कार्य में लगे चिकित्सकों व अन्य कर्मियों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ हम जंग जीतने के करीब पहुंच गये हैं.
Posted By :Thakur Shaktilochan