कैंपस : डीएलएड परीक्षा के द्वितीय डमी प्रवेश पत्र में कल से कर सकते हैं सुधार
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड परीक्षा वर्ष 2024 के लिए जमा किये गये ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म के आधार पर द्वितीय डमी प्रवेश पत्र जारी कर दिया है.
संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड परीक्षा वर्ष 2024 के लिए जमा किये गये ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म के आधार पर द्वितीय डमी प्रवेश पत्र जारी कर दिया है. द्वितीय डमी प्रवेश पत्र में त्रुटि सुधार 24 से 29 अप्रैल तक कर सकते हैं. वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com पर डमी प्रवेश पत्र 24 को त्रुटि सुधार के लिए अपलोड कर दिया जायेगा. समिति ने कहा है कि 27 फरवरी से 25 मार्च तक की अवधि में ऑनलाइन माध्यम से जमा किये गये परीक्षा फॉर्म का द्वितीय डमी प्रवेश पत्र 24 अप्रैल को जारी किया जायेगा. संस्थान के प्राचार्य अपने संस्थान के विद्यार्थियों का डमी प्रवेश पत्र समिति की वेबसाइट से तीन प्रति में डाउनलोड कर दो प्रति अपने हस्ताक्षर, मुहर के साथ संबंधित विद्यार्थियों को उपलब्ध करा देंगे और तीसरी प्रति अपने कार्यालय में सुरक्षित रखेंगे. डमी प्रवेश पत्र में यदि किसी प्रकार की त्रुटि पायी जाती है तो संबंधित विद्यार्थी उसमें वांछित संशोधन कर अपने हस्ताक्षर के साथ अपने संस्थान प्राचार्य को उपलब्ध करा देंगे. त्रुटि सुधार हेतु हस्ताक्षर के साथ प्राप्त डमी प्रवेश पत्र को महाविद्यालीय अभिलेखों से मिलानकर संतुष्ट होने के बाद ही संस्थान प्राचार्य पोर्टल पर वांछित संशोधन करेंगे. निर्धारित अवधि के बाद त्रुटि में सुधार के लिए कोई अन्य अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा.