UGC NET आवेदन में 13 से 14 तक त्रुटि में कर सकते हैं सुधार

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 से बढ़ा कर 11 दिसंबर कर दी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 2:07 AM

संवाददाता, पटना

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 से बढ़ा कर 11 दिसंबर कर दी थी. बुधवार को भी कई अभ्यर्थियों ने अंतिम दिन आवेदन किया. आवेदन के लिए शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर रात 11:59 बजे तक है. आवेदन तिथि बढ़ाने के साथ ही एनटीए ने करेक्शन विंडो की तारीखों में भी बदलाव किया है. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि की है, वे 13 से 14 दिसंबर तक रात 11:59 बजे तक अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा का आयोजन एक से 19 जनवरी 2025 तक किया जायेगा. एडमिट कार्ड परीक्षा तिथियों से कुछ दिन पहले जारी कर दिये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version