Bihar News : ऑडियो रिकॉर्डिंग और व्हाट्सएप ने खोली भ्रष्टाचार की पोल, 4 अधिकारी हो गए सस्पेंड
Bihar News: पूर्णिया मद्य निषेध विभाग के चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. यह कार्रवाई उत्पाद आयुक्त को व्हाट्सएप पर मिली शिकायत की जांच के बाद की गई.
Bihar News : बिहार में मद्य निषेध विभाग के चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. सभी अधिकारी पूर्णिया में पदस्थापित हैं और सभी पर भ्रष्टाचार का आरोप है. निलंबित अधिकारियों में सुमन कांत झा (निरीक्षक), चंदन कुमार (उप निरीक्षक), दिनेश कुमार दास (सहायक उप निरीक्षक) और प्रदीप कुमार (सिपाही) शामिल हैं. यह कार्रवाई उत्पाद आयुक्त सह निबंधन महानिरीक्षक रजनीश कुमार सिंह के आदेश पर की गई है. इन पर रिश्वत मांगने और लोगों को झूठे मामलों में फंसाने का आरोप है.
व्हाट्सएप पर मिली थी शिकायत
यह कार्रवाई तब हुई जब महेंद्रपुर निवासी सोनू कुमार पोद्दार द्वारा 1 दिसंबर 2024 की रात उत्पाद आयुक्त के व्हाट्सएप पर शिकायत और ऑडियो रिकॉर्डिंग भेजी गई. शिकायत में आरोप लगाया गया था कि अधिकारी उनके साथ गाली-गलौज कर रहे हैं साथ ही उन्हें झूठे मामले में फंसाने के बदले में पैसे की मांग कर रहे हैं.
स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाए जाने के बाद की गई कार्रवाई
शिकायत मिलने के बाद उत्पाद आयुक्त सह निबंधन महानिरीक्षक रजनीश कुमार सिंह ने शिकायत की जांच का आदेश दिया. सहायक आयुक्त मद्य निषेध पूर्णिया द्वारा की गई जांच में ऑडियो में रिश्वत मांगने की बातचीत की पुष्टि हुई. इसके बाद अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया जो असंतोषजनक पाया गया, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया.
आयुक्त ने अधिकारियों को दी चेतावनी
कमिश्नर रजनीश कुमार सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. अन्य प्राप्त शिकायतों की भी जांच चल रही है और सही पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने विभागीय कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की आड़ में निर्दोष लोगों को फंसाने की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.
Also Read: मुंबई से लौटते ही CM नीतीश करेंगे इस चीज का उद्धघाटन, बिहार के लोगों को मिलेगा फायदा