20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया-भोजपुर में बालू-गिट्टी खनन में भ्रष्टाचार

उपमुख्यमंत्री-सह-खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को कहा है कि विभागीय समीक्षा के दौरान वर्ष 2023 में गया और भोजपुर में खनन अधिकारी और संवेदकों के बीच सांठगांठ से आर्थिक कदाचार के कुछ मामले सामने आए हैं.

दोषी अधिकारियों और ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई : विजय सिन्हा संवाददाता, पटना उपमुख्यमंत्री-सह-खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को कहा है कि विभागीय समीक्षा के दौरान वर्ष 2023 में गया और भोजपुर में खनन अधिकारी और संवेदकों के बीच सांठगांठ से आर्थिक कदाचार के कुछ मामले सामने आए हैं. इन मामलों में विभाग ने स्वतः संज्ञान लिया है और निदेशक के नेतृत्व में सघनता से जांच चल रही है. इसके बाद विभागीय सचिव के नेतृत्व में संबंधित पक्षों की सुनवाई होगी. जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों पर नियम संगत कार्रवाई की जायेगी. भ्रष्टाचार और राज्य को राजस्व की हानि पहुंचाने वाले किसी भी हरकत को कतई नहीं बख्शा जायेगा. पिछले 10 महीनों में हमारी सरकार ने राजस्व संग्रहण को दोगुना करने में सफलता प्राप्त की है. श्री सिन्हा ने कहा कि अवैध खनन गतिविधियों की सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखते हुए पुरस्कृत किया जायेगा. इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से निर्देश प्राप्त कर हम बहुत जल्द ‘बिहारी योद्धा पुरस्कार’ के माध्यम से ऐसे सूचनादाताओं को सम्मानित करेंगे. उन्होंने बताया कि काफी दिनों से ट्रक चालकों और ट्रांसपोर्टर्स की ओर से जाम, सड़क व्यवस्था या अन्य वैध कारणों से चालान लैप्स होने की शिकायतें मिल रही थीं. इसके एवज में उन्हें जुर्माना सहित कई परेशानियां झेलनी पड़ती थीं. हालांकि, इसके लिए पूर्व से विभाग को इ-मेल के माध्यम से सूचित करने का विकल्प दिया जाता था. श्री सिन्हा ने कहा है कि अब ट्रक चालकों और ट्रांसपोर्टस की शिकायत पर विभाग की ओर से एक व्हाट्सएप नंबर 9472238821 भी जारी किया गया है. इस नंबर पर वैध और मान्य परिस्थितियों के कारण चालान लैप्स होने की दशा में चालक अपने जीपीएस की हिस्ट्री, लोकेशन, विलंब का कारण की सटीक जानकारी विभाग को उपलब्ध कराकर अनावश्यक परेशानी से बच सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें