संवाददाता, पटना जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने रविवार को कहा है कि राजद के भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार है. पेपर लीक माफिया से तेजस्वी यादव के पीएस से संबंध होने की आ रही खबरों पर कुछ ठोस बताने के बजाय के राजद के नेता अब भी बात को गोल-गोल घुमाने की कोशिश कर रहे हैं. इससे लोगों के मन में संदेह उमड़ने लगा है. राजद के भ्रष्टाचारी रवैये और उनके नेताओं की हवाबाजी से लोगों को लगने लगा है कि कुछ- न- कुछ गड़बड़ जरूर है. उन्होंने कहा कि ऐसे भी राजद का इतिहास गवाह है कि प्रदेश में होने वाले अधिकतर घोटालों के तार कहीं- न- कहीं इनके नेताओं से जरूर जुड़ जाते हैं. इसलिए इनके राज में राशन से लेकर सड़क तक भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते थे. आज भी राजद नेताओं के स्वभाव में कोई परिवर्तन नहीं आया है. इनके सुप्रीमो को जहां आज भी कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, वहीं इनके युवराज नाबालिग रहते ही करोड़पति बन गये. उन्होंने कहा कि राजद के नेताओं को यह समझ लेना चाहिए कि जिस तरह वह अपने युवराज की करोड़ों की संपत्ति और गरीबों की हड़पी जमीनों पर चुप्पी साधे बैठे हैं,पेपर लीक मामले में वैसा नहीं चलने वाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है