पिकअप वैन से 15 लाख का प्रतिबंध कफ सिरप बरामद, चालक गिरफ्तार
patna news:पटना सिटी. उत्पाद मद्य निषेध विभाग की टीम ने पिकअप वैन पर लदे 88 कार्टन से 15 लाख रुपये के प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है.
पटना सिटी. उत्पाद मद्य निषेध विभाग की टीम ने पिकअप वैन पर लदे 88 कार्टन से 15 लाख रुपये के प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है. इस मामले में पिकअप चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि अगमकुआं थाना क्षेत्र के पुरानी बाइपास रोड में यादव टिंबर के पास मेन रोड पर निरीक्षक मद्य निषेध कुलवंत कुमार के नेतृत्व में गश्ती हो रही थी. इसी दौरान गश्ती पर रही टीम ने पिकअप वैन को शक के आधार पर रोका गया.
वैन की जब तलाशी ली गयी, तो उसमें 88 कार्टन में रखे 8800 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया. जो 880 लीटर है. इस मामले में पिकअप चालक मनेर निवासी विनोद कुमार को गिरफ्तार किया गया.सहायक उत्पाद आयुक्त ने बताया कि जब्त किये गये कफ सिरप की अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये है. सहायक उत्पाद आयुक्त ने बताया कि जब्त किये गये कफ सिरप के मामले में चालक से टीम पूछताछ कर रही है.
पूछताछ के बाद प्रतिबंध दवा के कारोबार में जुटे धंधेबाजों की तलाश में छापेमारी होगी. टीम यह भी पता लगाने में लगी है कि यहां प्रतिबंधित कफ सिरप कहां से लाया गया है.तीस लीटर देशी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार
फतुहा. नदी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के गुलमाहियाचक में छापेमारी कर एक शराब धंधेबाज को एक बाइक समेत तीस लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम गुप्त सुना मिली कि एक शराब कारोबारी बाइक से शराब लेकर जा रहा है सूचना मिलते ही गुलमहियाचक में टीम के साथ घेरा बंदी की गयी जहां से एक बाइक पर बोरा में कर तीस लीटर देशी शराब लदे बाइक सवार शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार कारोबारी गुलमाहिया चक का ही मनोज सिंह का पुत्र मंटू कुमार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है