Patna News : नगरपालिका संशोधन नियमावली के खिलाफ मेयर-पार्षदों ने किया प्रदर्शन

बिहार नगरपालिका संशोधन नियमावली 2024 के खिलाफ नगर निकाय महासंघ की ओर से हाइकोर्ट स्थित आंबेडकर की प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पुलिस से नोक-झोंक भी हुई और ट्रैफिक जाम हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 1:31 AM
an image

संवाददाता, पटना : बिहार नगरपालिका संशोधन नियमावली 2024 के खिलाफ नगर निकाय महासंघ की ओर से हाइकोर्ट स्थित आंबेडकर की प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में नगर निकाय के मेयर, अध्यक्ष, सभापति, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य व पार्षद शामिल हुए. प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन को लेकर नगर निकाय के प्रतिनिधियों व पुलिस के बीच नोक-झोंक भी हुई. प्रदर्शन के कारण हाइकोर्ट के पास ट्रैफिक जाम हो गया. स्कूल की छुट्टी का समय होने से काफी परेशानी हुई. प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्ती लिये नियमावली में संशोधन करने को लेकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि उनकी मांगें पूरी नहीं होने पर अगले माह आंदोलन होगा. नगरपालिका को कमजोर करने वाले आदेश के विरुद्ध न्यायालय की शरण में जायेंगे. नगर निकाय के प्रतिनिधियों ने कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री ने बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में इस संशोधित बिल 2024 को वापस करने का प्रस्ताव लाने की बात कही थी. लेकिन इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. मुख्यमंत्री समग्र योजना आने से सड़क, नाला का निर्माण कार्य भी बाधित होगा.स्वच्छता, सफाई व कूड़ा-कचरा प्रबंधन व ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का काम पूर्ण रूप से नगर निकाय का काम है. इस पर रोक लगा दी गयी है. प्रदर्शन में पटना नगर निगम सशक्त स्थायी समिति के सदस्य डॉ आशीष कुमार सिन्हा, इंद्रदीप चंद्रवंशी, मनोज कुमार, बिनोद कुमार व श्वेता राय, पार्षद सतीश कुमार सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version