बिहार: जेडी वीमेंस कॉलेज में एमबीए-एमसीए एडमिशन के लिए काउंसलिंग जल्द
जेडी वीमेंस कॉलेज में जल्द वर्चुअल मीट के जरिये विभिन्न कोर्सेस के लिए काउंसेलिंग की जायेगी. कोरोना को ध्यान में रखते हुए कॉलेज प्रशासन की ओर से यह निर्णय लिया गया है.
पटना : जेडी वीमेंस कॉलेज में जल्द वर्चुअल मीट के जरिये विभिन्न कोर्सेस के लिए काउंसेलिंग की जायेगी. कोरोना को ध्यान में रखते हुए कॉलेज प्रशासन की ओर से यह निर्णय लिया गया है. कॉलेज की प्राचार्या प्रो श्यामा राय ने बताया कि अभी हर छात्रा अपने आगे की पढ़ाई को लेकर सोच रही है. लेकिन, किसी भी कॉलेज से विभिन्न कोर्सेस की जानकारी हासिल नहीं कर पा रही है. ऐसे में कॉलेज में चलने वाले एमबीए व एमसीए कोर्सेस को लेकर काउंसेलिंग की जायेगी. जल्द कॉलेज की वेबसाइट व टीचर्स के जरिये लिंक शेयर किया जायेगा.
जिससे छात्राएं जुड़ कर इन कोर्सेस के एडमिशन, सिलेबस आदि की जानकारी हासिल कर सकेंगी. वर्चुअल मीट के बाद अगर सब अच्छा रहा तो इन कोर्सेस को लेकर फॉर्म भी जारी किया जा सकता है. कॉलेज प्रशासन की ओर से सेमेस्टर टू व थ्री की छात्राओं के लिए ऑनलाइन क्लासेज शुरू किया गया है. प्राचार्या ने बताया कि पाटलिपुत्र विवि की ओर से परीक्षाओं को लेकर कोई दिशा-निर्देश नहीं मिला है और वहीं अलग-अलग सेमेस्टर की छात्राओं की पढ़ाई हो चुकी है. ऐसे में उनकी पढ़ाई का नुकसान न हो,