सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण 1.76 लाख शिक्षकों की हो चुकी काउंसलिंग

सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण 1.87 लाख शिक्षकों में से करीब 1.76 लाख शिक्षक काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले चुके हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 1:21 AM

संवाददाता,पटना सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण 1.87 लाख शिक्षकों में से करीब 1.76 लाख शिक्षक काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले चुके हैं. सिर्फ 11 हजार शिक्षकों की काउंसलिंग बाकी है,जबकि काउंसलिंग के चार दिन बाकी रह गये हैं. उम्मीद है कि इस समय -सीमा में काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. आधिकारिक जानकारी के अनुसार अभी तक करीब तीन से चार हजार ऐसे शिक्षक हैं, जिनकी काउंसलिंग प्रक्रिया विभिन्न वजहों से अधूरी रह गयी है. अधूरी प्रक्रिया की मुख्य वजहों में थंब इंप्रेशन का अभाव, दस्तावेजों का मिलान न होना और दूसरी विसंगतियां भी महत्वपूर्ण है. 13 सितंबर को काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसकी जानकारी शिक्षा विभाग के अपर प्रमुख सचिव को सौंपी जायेगी. समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया जायेगा कि जिनकी काउंसलिंग प्रक्रिया अधूरी रह गयी है या जो किसी खास कारण से अनुपस्थित रहे, उनके बारे में क्या निर्णय लिया जाना चाहिए? आधिकारिक सूत्रों के अनुसार संभावना बन रही है कि शिक्षा विभाग इनकी काउंसलिंग फिर कराये. फिलहाल इस माह सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों के नये सिरे से स्थानांतरण किसी भी रूप में संभव नहीं होगी. यह देखते हुए कि स्थानांतरण पॉलिसी अभी तक सामने नहीं हो सकी है. विभाग का कहना है कि सितंबर अंत तक यह पॉलिसी आयेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version