146 सक्षमता पास शिक्षकों की हुई काउंसेलिंग

सक्षमता टू पास शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग डीआरसीसी कार्यालय में आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 6:56 PM

संवाददाता, पटना

सक्षमता टू पास शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग डीआरसीसी कार्यालय में आयोजित की गयी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजकमल ने बताया कि बचे हुए सक्षमता टू पास शिक्षकों की काउंसेलिंग की जा रही है. शनिवार को 240 शिक्षक अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग के लिए बुलाया गया था, जिसमें 146 अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की गयी. इन सभी अभ्यर्थियों के मूल कागजात की जांच कर सॉफ्टवेयर पर डेटा अपलोड किया गया. उन्होंने बताया कि 9 से 16 जनवरी तक बीपीएससी से तीसरे चरण में नियुक्त शिक्षकों की काउंसेलिंग प्रकिया आयोजित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version