तीसरे दिन 241 अभ्यर्थियों की हुई काउंसेलिंग

बीपीएससी द्वारा तृतीय चरण में नियुक्त अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग तीसरे दिन भी पटना में स्थित डीआरसीसी में हुई

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 6:30 PM
an image

संवाददाता, पटना बीपीएससी द्वारा तृतीय चरण में नियुक्त अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग तीसरे दिन भी पटना में स्थित डीआरसीसी में हुई. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजकमल ने बताया कि तीसरे दिन काउंसेलिंग के 250 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 241 अभ्यर्थियों के मूल कागजात की जांच की गयी. जो समय पर नहीं आ पाये, उनको फिर से अलग से समय दिया जायेगा. अब तक कुल 648 अभ्यर्थियों का काउंसेलिंग हुई है. उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग के लिए अलग-अलग स्लॉट दिया गया है. उसी के अनुसार मूल कागजात की जांच की जा रही है. काउंसेलिंग की प्रक्रिया 30 जनवरी तक चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version