अब तक 42 हजार शिक्षकों की हो गयी काउंसेलिंग
राज्य में सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद काउंसेलिंग पूरी नहीं कर सकने वाले 48 हजार शिक्षकों में से अबतक 42 हजार शिक्षक काउंसेलिंग पूरी कर चुके हैं.
तीन दिन में छह हजार की होनी है काउंसेलिंग संवाददाता,पटना राज्य में सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद काउंसेलिंग पूरी नहीं कर सकने वाले 48 हजार शिक्षकों में से अबतक 42 हजार शिक्षक काउंसेलिंग पूरी कर चुके हैं. शेष छह हजार लोगों की 30 नवंबर तक काउंसेलिंग होनी है. इस संदर्भ में खास बात है कि इनमें भी ऐसे शिक्षकों की तादाद अच्छी खासी है, जिनकी काउंसेलिंग विभिन्न वजहों से पूरी नहीं हो पा रही है. 30 नवंबर के बाद विभाग इसका विश्लेषण करेगा. हालांकि, इस बारे में औपचारिक तौर पर जानकारी साझा नहीं की गयी है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार स्थानीय निकाय शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 (प्रथम) में सफल 187818 शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों के सत्यापन कराये गये थे. इस दौरान केवल 139032 शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग सफलतापूर्वक हो सकी थी. इसके बाद शिक्षा विभाग ने छूटे सभी 48419 शिक्षकों को काउंसेलिंग का एक और अवसर दिया गया है. 21 नवंबर से चालू यह काउंसेलिंग 30 नवंबर तक चलनी है. यह काउंसेलिंग जिला मुख्यालयों पर की जा रही है. इसकी मॉनीटरिंग विभागीय मुख्यालय से की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है