पटना में मेयर के लिए 19 व डिप्टी मेयर के लिए 18 राउंड में होगी वोटों की गिनती, आठ बजे शुरू होगी मतगणना
पटना के एएन कॉलेज में वोटों की गिनती अलग-अलग हॉल में होगी. इसके लिए 22 कमरे में 320 टेबल पर काउंटिंग की व्यवस्था है. सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू होगी. काउंटिंग के लिए 1056 कर्मियों को लगाया गया है.
पटना नगर निगम के वार्ड पार्षद, डिप्टी मेयर व मेयर पद के लिए बुधवार को वोटों की गिनती शुक्रवार को एएन कॉलेज में सुबह आठ बजे से शुरू होगी. मेयर पद का फैसला 19 राउंड की वोटों की गिनती और डिप्टी मेयर पद के लिए 18 राउंड की वोटों की गिनती के बाद होगा. 22 कमरों में 320 टेबल पर काउंटिंग होनी है. दो घंटे बाद परिणाम का रुझान आने की संभावना है. मेयर पद के लिए 32, डिप्टी मेयर के लिए 16 व वार्ड पार्षद के लिए 477 प्रत्याशी हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि मतगणना निष्पक्ष व शांतिपूर्ण होगी. इसके लिए सभी इंतजाम किये गये हैं. मतगणना में लगे सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को निर्देश दिया गया है. मतगणना के लिए सारी तैयारी पूरी हो गयी है.
जुलूस-प्रदर्शन पर रहेगी रोक
एएन कॉलेज में काउंटिंग के लिए बगैर पास के किसी का भी जाना वर्जित होगा. 100 मीटर की दूरी तक धारा-144 लागू रहेगी. रिजल्ट आने के बाद किसी भी तरह का जुलूस, प्रदर्शन आदि पर रोक लगायी गयी है. निगम में कुल वार्डों की संख्या 75 है. 74 वार्ड पार्षदों के लिए अलग-अलग राउंड में मतगणना होगी. वार्ड संख्या 28 में वार्ड पार्षद के निर्विरोध चुने जाने से वोटिंग नहीं हुई थी. उस वार्ड में केवल मेयर व डिप्टी मेयर के लिए पड़े वोटों की गिनती होगी.
22 कमरों में 320 टेबल पर होगी काउंटिंग
एएन कॉलेज में वोटों की गिनती अलग-अलग हॉल में होगी. इसके लिए 22 कमरे में 320 टेबल पर काउंटिंग की व्यवस्था है. सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू होगी. काउंटिंग के लिए 1056 कर्मियों को लगाया गया है. इसमें 352 मतगणना सहायक, 352 मतगणना पर्यवेक्षक व 352 माइक्रो ऑब्जर्वर शामिल हैं. इसके अलावा 10 फीसदी मतगणना कर्मियों को सुरक्षित रखा गया है. सुरक्षित मतगणना कर्मियों की संख्या 96 है.
पार्षद, डिप्टी मेयर व मेयर के लिए अलग व्यवस्था
वार्ड पार्षद, डिप्टी मेयर व मेयर पद के लिए प्रत्याशियों को पड़े वोटों की गिनती अलग-अलग हॉल में होगी. मेयर पद के लिए एग्जामिनेशन ब्लॉक में वोट गिने जायेंगे. इसके लिए चार कमरे में 100 टेबल पर व्यवस्था की गयी है. डिप्टी मेयर पद के लिए एजुकेशन भवन के 10 कमरों में 108 टेबल पर वोटों की गिनती होगी. वार्ड पार्षद पद के लिए जूलॉजी ब्लॉक (वार्ड संख्या 1-7), सीआरपीएफ ब्लॉक/ सत्येंद्र ब्लॉक (वार्ड संख्या 8-37) व आर्ट्स बिल्डिंग में ( 38 वार्ड) के लिए आठ कमरों में 112 टेबल का इंतजाम है. वार्ड पार्षद, डिप्टी मेयर व मेयर पद के लिए मतगणना कर्मियों का प्रवेश अलग-अलग गेट से होगा.
Also Read: पटना नगर निगम चुनाव की मतगणना को लेकर बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, घर से निकालने से पहले जरूर करें चेक
मतगणनाकर्मियों का रैंडम चयन हुआ
मतगणना के लिए कर्मियों का रैंडम चयन हुआ. गुरुवार को पटना नगर निगम के निर्वाची पदाधिकारी सह डीडीसी तनय सुल्तानिया सहित राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षक की उपस्थिति में मतगणना कार्य के लिए कर्मियों का तृतीय रेंडमाइजेशन किया गया.