Loading election data...

एएन कॉलेज में वोटों की गिनती को लेकर सुबह छह बजे से ही शुरू हो गयी थी हलचल

एएन कॉलेज में वोटों की गिनती को लेकर सुबह छह बजे से ही चहल-पहल शुरू हो गयी थी. मतगणनाकर्मी सुबह छह बजे से पहुंच कर तैयारी शुरू कर दी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 1:08 AM

संवाददाता,पटना

एएन कॉलेज में वोटों की गिनती को लेकर सुबह छह बजे से ही चहल-पहल शुरू हो गयी थी. मतगणनाकर्मी सुबह छह बजे से पहुंच कर तैयारी शुरू कर दी थी. अलग-अलग पार्टी के एजेंट भी पहुंचने लगे थे. वोटों की गिनती को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. बगैर प्रवेश प्रमाण पत्र के किसी को एएन कॉलेज परिसर में जाने की अनुमति नहीं थी.

पटना साहिब व पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग विधानसभा वार काउंटर बनाये गये थे. काउंटिंग हॉल के अंदर मतगणनाकर्मियों का प्रवेश भी पूरी जांच-पड़ताल के बाद होता था. सुबह आठ बजे से सबसे पहले पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती शुरू हुई. सबसे पहले पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र का पहला रूझान सुबह 8:38 मिनट पर मिला. दोपहर तीन बजे तक बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र की गिनती पूरी हो गयी थी. सबसे अंत में दीघा विधानसभा क्षेत्र की गिनती रात आठ बजे पूरी हुई.

पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में सबसे पहले मनेर विधानसभा क्षेत्र का रूझान मिला. काउंटिंग हॉल में पार्टी प्रत्याशियों के एजेंट को भी प्रत्याशियों को मिले वोटों की गिनती की जानकारी मिलती रही. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम शीर्षत कपिल अशोक व एसएसपी राजीव मिश्रा खुद मॉनिटरिंग करते रहे. दोनों लोकसभा क्षेत्रों के मतगणना प्रेक्षक भी पहुंचकर काउंटिंग का जायजा लिया. कड़ी सुरक्षा को लेकर पटना साहिब व पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी की जीत पर भी समर्थक जश्न नहीं मना सके.

धारा 144 लागू होने के कारण प्रतिबंध था. रात 8:45 बजे पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जीते हुए प्रत्याशी व रात 9:30 बजे पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जीते हुए प्रत्याशी को प्रमाण पत्र दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version