650 कर्मी व अधिकारी 14 टेबुल पर कल करेंगे वोटों की गिनती
पटना साहिब व पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में एक जून को हुए मतदान के बाद एएन कॉलेज में चार जून को सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती होगी.
सुबह नौ बजे तक आ जायेगा पहला रूझान संवाददाता,पटना पटना साहिब व पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में एक जून को हुए मतदान के बाद एएन कॉलेज में चार जून को सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती होगी. दोनों लोकसभा क्षेत्रों में छह-छह विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती के लिए एआरओ सहित 15-15 काउंटिंग टेबुल लगाये गये हैं. 14 काउंटिंग टेबुल पर वोटों की गिनती होगी. एआरओ के लिए अलग से एक टेबुल होगा. पोस्टल बैलेट पेपर से पड़े वोटों की गिनती के लिए 16 काउंटिंग टेबुल का इंतजाम किया गया है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट पेपर से डाले गये वोटों की गिनती होगी. इसके बाद इवीएम में पड़े वोटों की गिनती होगी. सुबह नौ बजे पहले राउंड की गिनती का रूझान मिलना शुरू हो जायेगा. गिनती का काम सबसे पहले बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र का पूरा होगा, जबकि सबसे अंत में दीघा विधानसभा क्षेत्र की गिनती पूरी होगी. बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में 289 बूथ होने से 21 राउंड में गिनती पूरी होगी. दीघा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 439 बूथ होने से 32 राउंड में गिनती पूरी होगी. गिनती से लेकर पूरी प्रक्रिया के लिए लगभग 650 पदाधिकारियों, कर्मियों, आइटी सहायकों को लगाया गया है. इवीएम को वज्रगृह से लाने व गिनती के बाद उसे रीसिलिंग के लिए लगभग 150 मजदूर तैनात रहेंगे. मतगणना को लेकर त्रिस्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. पूरे परिसर में सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. रविवार को भी डीएम शीर्षत कपिल अशोक व एसएसपी राजीव मिश्रा ने सुरक्षा सहित तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने प्रत्याशियों को मिलनेवाले वोटों को देखने के लिए परिसर में लगाये गये टीवी स्क्रीन का भी मुआयना किया. अधिकारियों व कर्मचारियों अन्य सभी संबंधित लोगों का प्रवेश विशेष पहचान पत्र के साथ ही होगा. पटना साहिब में 156 राउंड में गिनती होगी पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में बूथों की संख्या 2131 है. अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में वोटों की गिनती कुल 156 राउंड में होगी. वहीं, पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में बूथों की संख्या 2159 है. यहां वोटों की गिनती 157 राउंड में होगी. सूत्र के अनुसार सभी 12 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग काउंटर बने हैं. पटना साहिब के विधानसभा क्षेत्र बख्तियारपुर में 21, दीघा में 32, बांकीपुर में 28, कुम्हरार में 27, पटना साहिब में 27 व फतुहा में 21 राउंड में गिनती होगी. पाटलिपुत्र के विधानसभा क्षेत्र दानापुर में 26, मनेर में 26, फुलवारीशरीफ में 29, मसौढ़ी में 28, पालीगंज में 23 व बिक्रम में 25 राउंड में गिनती होगी. पटना साहिब में सबसे पहले बख्तियारपुर व फतुहा विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती पूरी होगी. सबसे अंत में दीघा विधानसभा क्षेत्र में पड़े वोटों की गिनती खत्म होगी. पाटलिपुत्र में पालीगंज में विस क्षेत्र में सबसे पहले 23 राउंड व सबसे अंत में फुलवारी विस क्षेत्र में 29 राउंड में गिनती पूरी होगी. पोस्टल बैलेट पेपर व इटीपीबीएस के वोटों की गिनती के लिए अतिरिक्त निर्वाची पदाधिकारी लगाये गये हैं. वोट मिलने की दी जायेगी जानकारी : प्रत्याशियों को मिलनेवाले वोटों की पल-पल जानकारी दी जायेगी. इसके लिए डाटा सेंटर बनाये गये हैं. विधानसभा क्षेत्रवार काउंटिंग टेबुल के पास पार्टी प्रत्याशियों के एजेंटों को हर राउंड में मिलनेवाले वोटों के बारे में बताया जायेगा. एएन कॉलेज के बाहर लोगों को सूचना देने की व्यवस्था के लिए लाउडस्पीकर लगाये गये हैं. मतगणना परिसर में मीडिया सेल भी तैयार किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है