Patna : दंपती से होम लोन देने के नाम पर 3.1 लाख रुपये की ठगी

होम लोन देने के नाम पर कदमकुआं के रहने वाले दंपती सोनू शर्मा और आभा शर्मा से 3.1 लाख रुपये का साइबर फ्रॉड करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में दंपती ने पहले बैंक और फिर नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 12:53 AM
an image

संवाददाता, पटना : होम लोन देने के नाम पर कदमकुआं के रहने वाले दंपती सोनू शर्मा और आभा शर्मा से 3.1 लाख रुपये का साइबर फ्रॉड करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में दंपती ने पहले बैंक और फिर नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी है. सोनू ने बताया कि इंस्टाग्राम पर एक निजी फाइनेंस कंपनी द्वारा होम लोन देने का विज्ञापन देखा था. उस पर दिये गये नंबर पर सोनू ने कॉल किया. कॉल करने के तीन दिन बाद कंपनी से फोन आया और अपने आप को कंपनी का मैनेजर बताया. सोनू ने होम लोन के लिए शख्स से बात की. 10 लाख रुपये होम लोन देने की बात हुई, जिसके बाद कई सारे कागजात भी भेजे. शख्स ने कहा कि पति-पत्नी के ज्वाइंट खाता में पैसा जायेगा. खाता वेरिफिकेशन करने के बहाने भेजा लिंक : लोन की सारी प्रक्रिया समझाने के बाद शातिर ने खाता वेरिफिकेशन के नाम पर सोनू को एक लिंक भेजा. लिंक पर क्लिक करने के बाद सोनू ने पूरी प्रक्रिया कर जैसे ही सबमिट किया, उनके खाते से सात बार में 3.1 लाख रुपये की निकासी हो गयी. इस बात की जानकारी उन्हें तब, हुई जब वह अगले दिन बैंक पहुंचे. बैंक से बताया गया कि आपके खाते से 3.1 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है. यह सुन पति-पत्नी अंचभित रह गये. इसके बाद उन्होंने बैंक में लिखित आवेदन दिया और फिर नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी.

पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर महिला से 92 हजार रुपये ठगे

साइबर बदमाशों ने न्यू बाइपास इलाके की महिला प्रियंका कुमारी को पार्ट टाइम जॉब का झांसा दिया और 92 हजार रुपये ठग कर लिये. इस संबंध में प्रियंका कुमारी ने साइबर सेल में केस दर्ज कराया है. प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर घर बैठे ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब का विज्ञापन देखा और फिर उस पर दिये गये मोबाइल नंबर से संपर्क किया,तो बताया गया कि वह यूट्यूब वीडियो को लाइक कर पैसे कमा सकती हैं. शुरू में मुनाफे के रूप में पैसे भी दिये गये. लेकिन फिर उन्हें पैसा निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने की सलाह दी. प्रियंका ने धीरे-धीरे करके 92 हजार रुपये निवेश कर दिया. इसके बाद ठगी का एहसास हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version