थाने ने दर्ज नहीं किया केस, तो मृत बच्ची लेकर सीएम आवास के पास पहुंचे दंपती
पुलिस ने जब प्राथमिकी दर्ज नहीं की, तो दंपती डेढ़ माह की मृत बच्ची को गोद में लेकर सीएम आवास के पास पहुंच गये
पटना. शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने जब प्राथमिकी दर्ज नहीं की, तो दंपती डेढ़ माह की मृत बच्ची को गोद में लेकर सीएम आवास के पास पहुंच गये. हाथ में नवजात का शव देख वहां तैनात पुलिस बल दौड़े-दौड़े आये और जानकारी ली. दंपती ने आरोप लगाया कि एक साथ तीन टीके देने के बाद बच्ची की मौत हो गयी. जब शास्त्रीनगर थाना गये, तो पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने से इन्कार कर दिया. पिता संतराज शर्मा ने बताया कि वह गोपालगंज के हैं.यहां गेट- ग्रिल की दुकान चलाते हैं. परिवार शास्त्रीनगर में रेंट पर रहता है. गुरुवार को पत्नी बच्ची को टीका दिलाने के लिए घर के पास में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गयी थी, जहां डॉक्टरों ने एक साथ तीन टीके दे दिये. इसके बाद बच्ची सुस्त हो गयी. शुक्रवार को सुबह मौत हो गयी़ सचिवालय डीएसपी साकेत कुमार ने बताया कि दंपत्ती का आरोप गलत है. पुलिस ने थाने में आवेदन देने को कहा था, लेकिन वह आवेदन की बात सुन चले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है