संवाददाता, पटना
डेवलपमेंट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (डीएमआइ) में शुक्रवार को सर्टिफिकेट कोर्स इन मैनेजमेंट : एन्हान्सिंग इंप्लायबिलिटी स्किल का दूसरा बैच प्रारंभ हुआ. इसमें पटना विश्वविद्यालय, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय सहित कई उच्च शिक्षण संस्थानों के स्नातक पास या अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी प्रवेश व प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के आवश्यक पहलू के साथ तकनीकी कौशल के गुर सीखेंगे. डीन एकेडमिक प्रो शंकर ने सत्रारंभ कार्यक्रम में कहा कि आज का दौर तकनीक आधारित है. ऐसे में किताबी के साथ तकनीकी ज्ञान सफलता के लिए अनिवार्य हो चुका है. तकनीकी कौशल से सफलता सुनिश्चित होती है. तीन माह का कोर्स कौशल क्षमता को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है.विशेषज्ञों ने कोर्स को किया है तैयार
आइआइएम सहित विभिन्न नामचीन संस्थानों में पढ़ाई व शिक्षण का अनुभव रखने वाले विशेषज्ञों ने इसे तैयार किया है. कोर्स समन्वयक प्रो सूर्यभूषण ने कहा कि पाठ्यक्रम से डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन, आइटी स्कील, प्रिंसिपल ऑफ मैनेजमेंट, कम्युनिकेशन स्किल, फंडामेंटल ऑफ इकोनाेमिक्स, क्वांटेटिव टेक्निक फॉर डिसीजन मेकिंग आदि को शामिल किया गया है. इसमें प्रबंधन की बारीकियों के साथ-साथ कैट, मैट, जीमैट, सीमैट सहित विविध प्रवेश व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है