29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बापू परीक्षा परिसर सहित जिले के 69 परीक्षा केंद्रों पर आज आयोजित होगी कोर्ट क्लर्क परीक्षा

सिविल कोर्ट क्लर्क परीक्षा रविवार को दो पालियों में आयोजित की जायेगी. परीक्षा जिले में कुल 69 केंद्रों पर आयोजित की जायेगी.

-शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित कराने का डीएम ने दिया निर्देश

संवाददाता, पटना

सिविल कोर्ट क्लर्क परीक्षा रविवार को दो पालियों में आयोजित की जायेगी. परीक्षा जिले में कुल 69 केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. इसमें शहर में बापू परीक्षा परिसर में दो हजार परीक्षार्थियों की परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसके साथ ही डीएवी, एएन कॉलेज, बीडी कॉलेज, बीएन कॉलेज, बीएन कॉलिजिएट, कॉलेज ऑफ कॉमर्स समेत अन्य परीक्षा केंद्रों पर भी दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जायेगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जायेगी. वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2 से शाम चार बजे तक आयोजित की जायेगी. प्रथम पाली के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8:30 रखी गयी है. वहीं सुबह 9:30 बजे परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जायेगा. द्वितीय पाली के परीक्षार्थियों की रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 12:30 बजे रखा गया है. दोपहर 1:30 बजे परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जायेगा. शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित कराने को लेकर शनिवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में मजिस्ट्रेट, पुलिस व अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की. डीएम ने परीक्षा ड्यूटी में लगाये गये सभी पदाधिकारियों को सजग और तत्पर रहने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही सभी वीक्षक का फोन केंद्राधीक्षक के पास जमा करने और परीक्षा हॉल में अपने साथ किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, घड़ी, स्मार्ट वॉच आदि लेकर नहीं जाने का निर्देश दिया है. अभ्यर्थियों के प्रवेशपत्र व उपस्थिति पत्रक से फोटोग्राफ का मिलान करके ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने का निर्देश दिया गया है.

111 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 69 कार्यपालक मजिस्ट्रेट की हुई प्रतिनियुक्ति

परीक्षा के सफल संचालन के लिए 111 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 69 कार्यपालक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके साथ ही पुलिस पदाधिकारियों व सशस्त्र बलों को भी नियुक्त किया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष में आठ मजिस्ट्रेट मौजूद रहेंगे. डीएम डॉ सिंह ने सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को संबंधित परीक्षा केंद्र पर ससमय पहुंचने और परीक्षा समाप्त होने तक मौजूद रहने का निर्देश दिया है. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा संचालन केंद्राधीक्षक के पर्यवेक्षण में कराने का निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी तरह की चूक, उल्लंघन या लापरवाही होने पर कार्रवाई की जायेगी. व्यवहार न्यायालय, पटना के द्वारा परीक्षा के सफल संचालन के लिए केंद्र पर पर्यवेक्षक के साथ एक केंद्र प्रभारी व दो सहायक केंद्र प्रभारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. परीक्षा के निष्पक्ष एवं सुचारू संचालन के लिए जिला प्रशासन द्वारा अमरजीत कुमार राय और सतीश कुमार को नोडल ऑफिसर के रूप में नामित किया है. उन्हें आदेश दिया गया है कि मनीष उपाध्याय, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी के संपर्क में रहेंगे. इसके अलावा अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर, पटना सिटी, दानापुर तथा संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पटना व संबंधित पुलिस उपाधीक्षक, पटना अपने क्षेत्रान्तर्गत परीक्षा केंद्र पर विधि-व्यवस्था संधारण के प्रभार में रहेंगे. अपर जिला दंडाधिकारी, विधि-व्यवस्था, पटना के साथ नगर पुलिस अधीक्षक, मध्य, पटना, नगर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी पटना, नगर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी, पटना उक्त परीक्षा के दौरान अपने क्षेत्र के अंतर्गत विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें