संजीव हंस को नहीं मिली राहत, मामले पर रोक लगाने से कोर्ट का इनकार

Court News: संजीव हंस ने कोर्ट में दलील दी थी कि उनके खिलाफ तथ्यों की पुष्टि के बगैर ही केस दर्ज हुआ है. न्यायमूर्ति अरविंद सिंह चंदेल के एकलपीठ ने मामले पर सुनवाई करते हुए एसवीयू को आपत्ति दाखिल करने का आदेश दिया है.

By Ashish Jha | October 31, 2024 11:29 AM
an image

Court News: पटना. पटना हाई कोर्ट से आईएएस अधिकारी संजीव हंस को फिलहाल राहत नहीं मिली है. उनके खिलाफ विशेष निगरानी (एसवीयू) इकाई में दर्ज केस पर रोक लगाने से कोर्ट ने इनकार कर दिया. संजीव हंस ने कोर्ट में दलील दी थी कि उनके खिलाफ तथ्यों की पुष्टि के बगैर ही केस दर्ज हुआ है. न्यायमूर्ति अरविंद सिंह चंदेल के एकलपीठ ने मामले पर सुनवाई करते हुए एसवीयू को आपत्ति दाखिल करने का आदेश दिया है.

केस रद्द करने की गुहार खारिज

आवेदक की ओर से अधिवक्ता सूरज समदर्शी ने एसवीयू थाने में दर्ज केस को रद्द करने की गुहार कोर्ट से लगाई. उनका कहना था कि हाल के दिनों में हाईकोर्ट ने दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में दर्ज केस को निरस्त कर दिया है. इस केस के दौरान ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत जांच की. उनका कहना था कि बगैर तथ्यों की पुष्टि किए ईडी की जानकारी पर एसवीयू ने केस दर्ज कर लिया.

Also Read: सनातन धर्म के साक्त परंपरा में बलि का है खास महत्व, अनुष्ठान से पहले रखें इन बातों का ध्यान

13 नवंबर को होगी सुनवाई

उन्होंने फिलहाल इस केस में अंतरिम संरक्षण देने की गुहार लगाई. वहीं विशेष एसवीयू के वकील राणा विक्रम सिंह और राज्य सरकार की ओर से अधिवक्ता सुमन कुमार झा ने अर्जी का कड़ा विरोध करते हुए अपना जवाब- दाखिल करने के लिए समय देने की मांग की. इस पर कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 13 नवंबर तय की.

Exit mobile version