Loading election data...

सजा लालबाग के राजा का दरबार

दारोगा प्रसाद पथ स्थित महाराष्ट्र मंडल भवन शनिवार दोपहर 12 बजे के बाद गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया के उद्घोष से गूंज उठा. गणेश चतुर्थी पर एक बार फिर से विधि-विधान से पूजा आरती के बाद लालबाग के राजा का दरबार सज गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 12:41 AM

दारोगा प्रसाद पथ में श्री गणेश जी की प्रतिमा हुई स्थापित संवाददाता, पटना दारोगा प्रसाद पथ स्थित महाराष्ट्र मंडल भवन शनिवार दोपहर 12 बजे के बाद गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया के उद्घोष से गूंज उठा. गणेश चतुर्थी पर एक बार फिर से विधि-विधान से पूजा आरती के बाद लालबाग के राजा का दरबार सज गया. दरबार दारोगा प्रसाद पथ स्थित महाराष्ट्र मंडल भवन में धूमधाम से श्री गणेश जी के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई. इस बार श्री गणेश जी की प्रतिमा लालबाग के राजा की प्रतिकृति है. इस बार हीरा जड़ित मुकुट आकर्षण का केंद्र बना है. गणेश उत्सव पर मराठी सांस्कृतिक देखने को मिली. महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष जयचंद पंवार व सचिव संजय भोसले ने बताया कि महाराष्ट्र के सांगली से विशेष तौर पर पूजा करने के लिए पंडित प्रशांत जहागीरदार आये हैं. पंडाल में शाम के समय पटना की मेयर सीता साहू ने पहुंच कर पूजा अर्चना की और पटना के लोगों के खुशहाली की कामना की. मौके के अध्यक्ष जयचंद पंवार, सचिव संजय भोंसले, विजय पाटील, विठ्ठल घोडके, शुभदा कुलकर्णी, डाॅ कविता राऊत, शंकर किर्दत, महादेव कणशे आदि रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version