पटना. जमीन और पैसों के विवाद में चचेरे दादा द्वारा पोते का अपहरण करने का मामला सामने आया है. शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने 24 घंटे में 11 वर्षीय अपहृत प्रियांशु राज को मधुबनी से बरामद कर लिया और आरोपित दादा बंटी उर्फ मनमोहन राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बच्चे की किडनैपिंग जमीन और पैसों के विवाद को लेकर की गयी थी. बच्चा रविवार को सुबह 10 बजे गायब हो गया, जब वह एनर्जी पार्क के पास से अपने घर जा रहा था. मामले की जानकारी देते हुए सचिवालय डीएसपी-2 साकेत कुमार ने बताया कि रविवार दोपहर सूचना मिली कि दिनेश राम का 11 साल का बच्चा प्रियांशु राज घर के बगल वाले एनर्जी पार्क के पास से गायब हो गया है. काफी खोजबीन के बाद जब बच्चे का पता नहीं चला, तो बच्चे की मां सपना रानी ने थाने में आवेदन दिया.
चचेरे दादा ने जमीन और पैसों के विवाद में पोते का किया अपहरण
जमीन और पैसों के विवाद में चचेरे दादा ने पोते को अगवा कर लिया. लेकिन पुलिस ने 24 घंटे में 11 वर्षीय अपहृत प्रियांशु राज को मधुबनी से बरामद कर लिया और आरोपित दादा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement