चचेरे दादा ने जमीन और पैसों के विवाद में पोते का किया अपहरण

जमीन और पैसों के विवाद में चचेरे दादा ने पोते को अगवा कर लिया. लेकिन पुलिस ने 24 घंटे में 11 वर्षीय अपहृत प्रियांशु राज को मधुबनी से बरामद कर लिया और आरोपित दादा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 12:57 AM

पटना. जमीन और पैसों के विवाद में चचेरे दादा द्वारा पोते का अपहरण करने का मामला सामने आया है. शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने 24 घंटे में 11 वर्षीय अपहृत प्रियांशु राज को मधुबनी से बरामद कर लिया और आरोपित दादा बंटी उर्फ मनमोहन राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बच्चे की किडनैपिंग जमीन और पैसों के विवाद को लेकर की गयी थी. बच्चा रविवार को सुबह 10 बजे गायब हो गया, जब वह एनर्जी पार्क के पास से अपने घर जा रहा था. मामले की जानकारी देते हुए सचिवालय डीएसपी-2 साकेत कुमार ने बताया कि रविवार दोपहर सूचना मिली कि दिनेश राम का 11 साल का बच्चा प्रियांशु राज घर के बगल वाले एनर्जी पार्क के पास से गायब हो गया है. काफी खोजबीन के बाद जब बच्चे का पता नहीं चला, तो बच्चे की मां सपना रानी ने थाने में आवेदन दिया.

सीसीटीवी से हुई पहचान, बनायी गयी थीं दो टीमें

शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष अमर कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को ढूंढने के लिए दो टीमों को इस काम में लगाया. सीसीटीवी फुटेज की जांच और लोगों से पूछताछ के बाद कुछ इनपुट मिला. पुलिस को जानकारी मिली कि बच्चे को बस से मधुबनी ले जाया गया है, जिसके बाद शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने मधुबनी से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने किडनैपर बंटी उर्फ मनमोहन राम को गिरफ्तार कर लिया.

बंटी बच्चे को बहला-फुसला कर ले गया

सचिवालय डीएसपी-2 ने बताया कि प्रियांशु राज के पिता दिनेश राम बिजली विभाग में सेक्शन ऑफिसर हैं. बच्चा बंटी को जानता था. बंटी बच्चे को बहला-फुसला साथ ले कर निकल गया. बंटी बस स्टैंड गया और बच्चे को लेकर मधुबनी चला गया. दोनों का घर मधुबनी ही है. दिनेश राम के रिश्तेदार बंटी उर्फ मनमोहन राम के साथ जमीन और पैसों के लेन देन का विवाद चल रहा था.

Next Article

Exit mobile version