राजद व आप में ‘मौसेरे भाई वाला रिश्ता’ है : सम्राट चौधरी

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जैसे राजद और लालू परिवार ने बिहार को लूटा, उसी तरह आम आदमी पार्टी और इसके संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को लूटा. अब लुटेरों का परिवार बिहार को गाली देने वाले लुटेरों का बचाव कर रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 12:54 AM

संवाददाता, पटना

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जैसे राजद और लालू परिवार ने बिहार को लूटा, उसी तरह आम आदमी पार्टी और इसके संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को लूटा. अब लुटेरों का परिवार बिहार को गाली देने वाले लुटेरों का बचाव कर रहा है. राजद और आम आदमी पार्टी में ‘मौसेरे भाई वाला रिश्ता’ है. श्री चौधरी ने कहा कि दिल्ली में बसे बिहार-यूपी के लाखों लोगों को फर्जी वोटर बता कर उनकी तुलना रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठियों से करना दो प्रदेशों का अपमान है. केजरीवाल के शर्मनाक बयान की निंदा करने के बजाय राजद उसका बचाव कर रहा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल पहले भी बिहार के लोगों से अपनी नफरत जाहिर कर चुके हैं. मुख्यमंत्री रहते हुए केजरीवाल ने कभी दिल्ली की गंदगी के लिए बिहारियों को बदनाम किया, तो कभी मुफ्तखोर बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version