COVID-19 : बिहार में कोविड-19 से अब तक 177 लोगों की हुई मौत, सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 9000 के पार

पटना : लॉकडाउन के तीसरे दिन बिहार में कोराना वायरस के संक्रमितों की संख्या कम होने के साथ कोविड-19 से मरनेवालों की संख्या में भी कमी आयी है. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति की मौत हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2020 8:22 PM
an image

पटना : लॉकडाउन के तीसरे दिन बिहार में कोराना वायरस के संक्रमितों की संख्या कम होने के साथ कोविड-19 से मरनेवालों की संख्या में भी कमी आयी है. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति की मौत हुई है.

कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक हुई 177 लोगों की मौतों में पटना में 28, भागलपुर में 16, गया में 13, दरभंगा में 10, मुजफ्फरपुर में 08, नालंदा में 07, बेगूसराय में 07, पूर्वी चंपारण में 07, समस्तीपुर में 07, सारण में 06, रोहतास में 06, सिवान में 06, मुंगेर में 05 और पश्चिम चंपारण में 05 मरीज शामिल हैं.

जबकि, नवादा में 04, भोजपुर में 04, जहानाबाद में 04, खगड़िया में 04, वैशाली में 04 किशनगंज में 03, कैमूर में 03, सीतामढ़ी में 03, अररिया में 02, औरंगाबाद में 02, कटिहार में 02, मधुबनी में 02, पूर्णिया में 02, अरवल में 01, बांका में 01, गोपालगंज में 01, जमुई में 01, मधेपुरा में 01, सहरसा में 01, शिवहर में 01 व्यक्ति की मौत अब तक कोविड-19 से हो चुकी है.

मालूम हो कि बिहार के सभी 38 जिलों में से चार जिलों बक्सर, लखीसराय, शेखपुरा और सुपौल को छोड़ कर कोविड-19 से सभी जिलों में लोगों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी अपडेट के मुताबिक, शाम चार बजे तक बिहार में सक्रिय मरीजों की संख्या 9018 हो गयी है. वहीं, बिहार में अब तक कुल 15771 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. अर्थात्, बिहार में ठीक होनेवालों का प्रतिशत 63.17 हो गया है. बिहार में अब तक कुल 368232 सैंपलों की जांच की जा चुकी है.

Posted By : Kaushal Kishor

Exit mobile version