COVID-19 Bihar: पटना पीएमसीएच के कोविड वार्ड में कल से 100 बेड पर भर्ती होने लगेंगे मरीज, हर समय तैनात रहेंगे डॉक्टर
पटना: पीएमसीएच के कोविड वार्ड में गुरुवार से 100 मरीजों को भर्ती किया जा सकेगा. इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है और सारी तैयारियां आज पूरी कर ली जायेंगी. अभी करीब 76 बेड तैयार हैं, शेष बेडों के तैयार होने पर पटना के गंभीर कोविड मरीजों को काफी लाभ होगा.
पटना: पीएमसीएच के कोविड वार्ड में गुरुवार से 100 मरीजों को भर्ती किया जा सकेगा. इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है और सारी तैयारियां आज पूरी कर ली जायेंगी. अभी करीब 76 बेड तैयार हैं, शेष बेडों के तैयार होने पर पटना के गंभीर कोविड मरीजों को काफी लाभ होगा.
फिलहाल यहां 43 मरीज भर्ती हैं
फिलहाल यहां 43 मरीज भर्ती हैं. यहां पिछले दिनों 100 बेड वाला कोविड वार्ड शुरू कर दिया गया था लेकिन सभी बेडों पर पाइपलाइन से आॅक्सीजन पहुंचाने की व्यवस्था नहीं थी. इसके बाद पाइपलाइन से यह व्यवस्था करने में कई दिन लग गये. इसके कारण अभी तक एक समय में अधिकतम 43 मरीजों को भर्ती कर ही इलाज किया जा सका है.
Also Read: COVID-19 Bihar: सेंट्रल जीएसटी के सुप्रीटेंडेंट की एम्स में मौत, पटना में कोरोना मरीजों की संख्या 10 हजार के पार
पीएमसीएच के प्राचार्य ने बताया
पीएमसीएच के प्राचार्य डाॅ विद्यापति चौधरी ने बताया कि गुरुवार से यहां 100 बेड पर मरीज भर्ती किये जाने लगेंगे. वार्ड में चार से पांच डाॅक्टर हर समय तैनात रह रहे हैं. सभी प्रमुख विभाग के डाॅक्टरों की यहां डयूटी लगायी गयी है. सात वेंटिलेटर काम कर रहे हैं और जल्द ही यहां 25 वेंटिलेटर की सुविधा होगी.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya