COVID-19 BIHAR: बिहार में मिले 1,632 नए कोरोना पॉजिटिव, जानें किस जिले में कितने हैं संक्रमण के एक्टिव मामले…
पटना: राज्य में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार पूरी तत्परता से सभी आवश्यक कदम उठा रही है. बिहार में कोरोना संक्रमण से रिकवरी दर 91.74 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से अब भी 13 प्रतिशत अधिक है. सूचना सचिव अनुपम कुमार और स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से अब तक एक लाख 50 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,632 नये मामले सामने आये हैं. जबकि सूबे में अभी एक्टिव केस की संख्या 13506 है.
पटना: राज्य में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार पूरी तत्परता से सभी आवश्यक कदम उठा रही है. बिहार में कोरोना संक्रमण से रिकवरी दर 91.74 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से अब भी 13 प्रतिशत अधिक है. सूचना सचिव अनुपम कुमार और स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से अब तक एक लाख 50 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,632 नये मामले सामने आये हैं. जबकि सूबे में अभी एक्टिव केस की संख्या 13506 है.
कोरोना संक्रमित एक वृद्ध की गयी जान
पटना सिटी. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित वैशाली निवासी एक वृद्ध की मौत गुरुवार की रात हो गयी. एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि वैशाली निवासी 68 वर्षीय व्यक्ति को बीते 20 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोरोना से एनएमसीएच में अब तक 177 मरीजों की मौत हो चुकी है. इधर, नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित चार नये मरीज शुक्रवार को भर्ती किये गये हैं. वहीं, चार मरीज स्वस्थ होने के बाद घर भेजे गये. अस्पताल मे 25 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं. अब तक अस्पताल में 4487 मरीज को भर्ती कर उपचार किया गया है. डिस्चार्ज किये गये मरीजों को घर में ही 14 दिनों तक कोरेंटिन में रहने की हिदायत दी गयी है.
पटना जिले में मिले 294 कोरोना संक्रमित
पटना जिले में शुक्रवार को 294 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही जिले के सभी पीएचसी, यूपीएचसी व विभिन्न जगहों पर आरटीपीसीआर, ट्रूनेट व एंटीजन से हुई 8153 जांच में 93 लोग संक्रमित पाये गये. इसमें सभी पीएचसी व यूपीएचसी में एंटीजन माध्यम से हुई जांच में 80 लोग पॉजिटिव मिले. जबकि ट्रूनेट से हुई जांच में 13 लोग संक्रमित पाये गये. होटल पाटलिपुत्र में हुए 30 लोगों की जांच में छह पॉजिटिव मिले.
कोरोना मामलों का जिलेवार आंकड़ा
जिला कुल पॉजिटिव केस डिस्चार्ज नया
पटना 26740 24499 294
मुजफ्फरपुर 7967 7168 72
भागलपुर 7180 6740 46
बेगूसराय 6166 5950 28
पूर्वी चंपारण 6361 5856 53
मधुबनी 5987 5418 43
कटिहार 5525 5200 23
गया 5478 5141 15
नालंदा 5803 5263 49
पूर्णिया 5923 5305 134
सारण 5336 4958 29
रोहतास 5391 4952 62
अररिया 5002 4467 39
पश्चिम चंपारण 4665 4317 47
सहरसा 4689 4221 34
भोजपुर 4090 3910 46
समस्तीपुर 4061 3807 26
वैशाली 4078 3838 27
गोपालगंज 3969 3613 30
सिवान 3547 3259 13
औरंगाबाद 3555 3360 24
बक्सर 3379 3213 15
सीतामढ़ी 3270 3148 18
सुपौल 3925 3322 58
दरभंगा 3077 2766 21
जहानाबाद 2850 2672 28
मुंगेर 2890 2585 30
मधेपुरा 3086 2693 56
किशनगंज 2943 2667 42
खगड़िया 2610 2548 09
नवादा 2652 2361 33
लखीसराय 2587 2335 27
शेखपुरा 2235 2017 31
बांका 2346 2023 63
जमुई 2160 1926 28
अरवल 1761 1567 32
कैमूर 1583 1475 09
शिवहर 1031 950 08
…….
कुल 175898 161510 1632
कुल मौत : 881
एक्टिव केस : 13506
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya