18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

COVID-19 Bihar: पटना एम्स में कोरोना से एसएसबी जवान समेत चार की मौत, 741 लोगों ने अबतक गंवाई जान

पटना: एम्स में शुक्रवार को सशस्त्र सीमा बल के जवान सोवदारी प्रवीण राजू समेत चार लोगों की मौत कोरोना से हो गयी. वहीं नये मरीजों में 13 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. इसके अलावा एम्स में महावीर कैंसर संस्थान एवं सात अलग-अलग जिलों से आये मरीजों में 50 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है.

पटना: एम्स में शुक्रवार को सशस्त्र सीमा बल के जवान सोवदारी प्रवीण राजू समेत चार लोगों की मौत कोरोना से हो गयी. वहीं नये मरीजों में 13 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. इसके अलावा एम्स में महावीर कैंसर संस्थान एवं सात अलग-अलग जिलों से आये मरीजों में 50 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है.

पटना एम्स में सशस्त्र सीमा बल के जवान की मौत

एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में सशस्त्र सीमा बल के जवान सोवदारी प्रवीण राजू की मौत कोरोना से हो गयी. एसएसबी जवान 65 वीं बटालियन बगहा में पोस्टेड थे, जहां से कोरोना संक्रमित होने पर उन्हें तीन-चार दिनों तक बेतिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. वहां से गंभीर हालत में एसएसबी जवान को एम्स पटना में 13 अगस्त को लाया गया था.

13 नये मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

इससे पहले भी एक सीआरपीएफ जवान की मौत पटना एम्स में कोरोना से हो गयी थी. इसके आलावा सहरसा के 85 वर्षीय सुखेदव प्रसाद, गर्दनीबाग की 63 वर्षीया निर्मला सोनी, हड़ताली मोड़ की 54 वर्षीय बिबुन निशा की मौत कोरोना से हो गयी. वहीं शुक्रवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 13 नये मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी. इनमें पटना, मोकामा, जहानाबाद, सुपौल, देवघर, नालंदा, मधुबनी, भागलपुर, पश्चिम चंपारण के मरीज शामिल हैं. वहीं एम्स में 8 लोगों ने कोरोना को मात दे दी जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

तीन डॉक्टर शुक्रवार को पॉजिटिव

पीमएसीएच समेत पटना जिले में काम करने वाले तीन डॉक्टर शुक्रवार को पॉजिटिव मिले हैं. वहीं कुल 238 नये लोग कोरोना संक्रमित मिले. ऐसे में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 21838 हो गयी है़ इनमें 19383 कोरोना के मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं एक्टिव केस की संख्या दो हजार 365 हो गयी है़ इसी प्रकार पटना जिले में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 89 प्रतिशत तक पहुंच गया है़ वहीं पीएमसीएच में कुल 394 आरटीपीसीआर के जरिये टेस्ट हुए जिनमें 23 मरीज पॉजिटिव मिले हैं. वहीं, आइजीआइएमएस में कुल 2117 लोगों की जांच की गयी, जिसमें 54 लोगों में कोरोना संक्रमण मिले हैं.

कोरोना के जिलावार आंकड़े

कुल 144134

ठीक 126411

नया 1978

एक्टिव 16981

मौत 741

जिला कुल ठीक नया

पटना 22096 19698 258

मुजफ्फरपुर 6360 5398 134

भागलपुर 5873 4976 91

बेगूसराय 5538 5023 52

पूर्वी चंपारण 5353 4639 84

मधुबनी 4966 4128 61

गया 4832 4285 52

कटिहार 4755 4326 32

नालंदा 4745 4359 46

रोहतास 4531 415 34

सारण 4523 3961 63

पूर्णिया 4354 3652 91

पश्चिम चंपारण 3748 3271 52

भोजपुर 3673 3331 30

वैशाली 3562 3269 24

सहरसा 3553 2961 64

समस्तीपुर 3527 3045 57

अररिया 3505 2623 117

सीवान 3103 2822 18

बक्सर 3015 2776 18

गोपालगंज 2922 2473 64

औरंगाबाद 2891 2519 49

सीतामढ़ी 2834 2625 54

सुपौल 2679 2231 51

मुंगेर 2450 2225 04

जहानाबाद 2440 2211 19

दरभंगा 2436 2045 37

खगड़िया 2322 2189 11

किशनगंज 2295 1870 25

मधेपुरा 2286 1884 51

नवादा 2272 2028 88

लखीसराय 1866 1679 29

शेखपुरा 1805 1642 25

बांका 1771 1508 24

जमुई 1676 1437 13

अरवल 1399 1234 16

कैमूर 1352 1214 04

शिवहर 826 689 27

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें