COVID-19 Bihar : कोरोना इलाज के नाम मनमाना राशि लेने पर लगेगी रोक, प्राइवेट अस्पतालों में तैनात किए गए पदाधिकारी
COVID-19 Bihar पटना: पटना जिले में कोरोना इलाज के लिए मनमाना राशि लिये जाने की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी कुमार रवि के निर्देश पर तमाम निजी अस्पतालों में डिप्टी कलेक्टर व मजिस्ट्रेट रैंक के पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. इन पदाधिकारियों को निजी अस्पतालों पर नजर रखने को कहा गया है और मनमाना राशि लिये जाने पर उसकी रिपोर्ट बना कर अवगत करने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है. अभी तक कोरोना इलाज के लिए जिला प्रशासन की ओर से 32 निजी अस्पतालों को अनुमति दी गयी है.
पटना: पटना जिले में कोरोना इलाज के लिए मनमाना राशि लिये जाने की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी कुमार रवि के निर्देश पर तमाम निजी अस्पतालों में डिप्टी कलेक्टर व मजिस्ट्रेट रैंक के पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. इन पदाधिकारियों को निजी अस्पतालों पर नजर रखने को कहा गया है और मनमाना राशि लिये जाने पर उसकी रिपोर्ट बना कर अवगत करने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है. अभी तक कोरोना इलाज के लिए जिला प्रशासन की ओर से 32 निजी अस्पतालों को अनुमति दी गयी है.
अस्पतालों पर नजर रखने के लिए एक दर्जन से अधिक पदाधिकारियों की तैनाती
इन सभी अस्पतालों पर नजर रखने के लिए एक दर्जन से अधिक पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. जिस इलाके में दो-तीन निजी अस्पताल एक साथ हैं, वहां एक ही पदाधिकारी को प्रभारी बनाया गया है. इनके अलावे अनुमंडल पदाधिकारी को नजर रखने का निर्देश दिया गया है. हालांकि इन पदाधिकारियों के माध्यम से अभी किसी भी अस्पताल के खिलाफ रिपोर्ट नहीं भेजी गयी है.
Also Read: Coronavirus In Bihar : कोरोना मरीजों को प्लाजमा दान करने वालों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि, बिहार में इन नए प्लाज्मा बैंकों को मिली अनुमति…
तमाम अस्पतालों के लिए अधिकारी नियुक्त
पटना सदर अनुमंडल पदाधिकारी तनय सुल्तानिया ने बताया कि इन तमाम अस्पतालों पर नजर रखी जा रही है और वहां पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर प्रभारी बना दिया गया है. उन्हें बताया गया है कि अगर अधिक राशि लिये जाने की जानकारी मिलती है, तो इस बात की जानकारी तुरंत दी जाये. उन्होंने बताया कि फिलहाल प्रतिनियुक्त किये गये पदाधिकारियों के माध्यम से किसी भी निजी अस्पताल के खिलाफ मनमानी किये जाने की जानकारी नहीं मिली है.
जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की थी बैठक
निजी अस्पतालों में कोरोना इलाज के लिए अत्यधिक राशि लिये जाने की शिकायत मिलने के बाद जिलाधिकारी कुमार रवि ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तमाम अनुमंडल पदाधिकारियों व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इसके साथ ही सभी अस्पतालों में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया था, ताकि नजर रखी जा सके. इतना ही नहीं संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को लगातार मॉनीटरिंग करने का भी निर्देश दिया था.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya