Loading election data...

COVID-19 Bihar: सेंट्रल जीएसटी के सुप्रीटेंडेंट की एम्स में मौत, पटना में कोरोना मरीजों की संख्या 10 हजार के पार

पटना: पटना में कोरोना पाॅजिटिवों की संख्या दस हजार के पार हो गयी है. मंगलवार को जिले से 354 नये केस सामने आये हैं. इसके साथ पाॅजिटिवों की संख्या बढ़ कर 10,319 हो गयी है. नये पाॅजिटिव मरीजों में जिले के विभिन्न हिस्सों से आये केस शामिल हैं. इनमें से ज्यादातर की जांच रैपिड एंटीजन किट से की गयी है.वहीं पटना एम्स में कोविड-19 से ग्रसित जीएसटी के सुप्रीटेंडेंट मुकेश कुमार की मौत हो गयी. वह यहां करीब आठ दिनों से भर्ती थे और उनका इलाज चल रहा था

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2020 7:45 AM

पटना: पटना में कोरोना पाॅजिटिवों की संख्या दस हजार के पार हो गयी है. मंगलवार को जिले से 354 नये केस सामने आये हैं. इसके साथ पाॅजिटिवों की संख्या बढ़ कर 10,319 हो गयी है. नये पाॅजिटिव मरीजों में जिले के विभिन्न हिस्सों से आये केस शामिल हैं. इनमें से ज्यादातर की जांच रैपिड एंटीजन किट से की गयी है.वहीं पटना एम्स में कोविड-19 से ग्रसित जीएसटी के सुप्रीटेंडेंट मुकेश कुमार की मौत हो गयी. वह यहां करीब आठ दिनों से भर्ती थे और उनका इलाज चल रहा था

एम्स में कोरोना से सेंट्रल जीएसटी के सुप्रीटेंडेंट की मौत

एम्स में कोविड-19 से ग्रसित जीएसटी के सुप्रीटेंडेंट मुकेश कुमार की मौत हो गयी. वह यहां करीब आठ दिनों से भर्ती थे और उनका इलाज चल रहा था. परंतु मंगलवार को उनकी तबीयत अचानक काफी खराब होने से उनकी मौत हो गयी. वह बिहार और झारखंड के केंद्रीय एक्साइज अधिकारी के ऑल इंडिया एसोसिएशन के एक्जिक्यूटिव सदस्य भी थे. उनके निधन पर सभी अधिकारियों और कर्मियों ने गहरा शोक प्रकट किया है.

Also Read: सेक्रेटरी दिशा की मौत पर प्रेस कांफ्रेंस कर राज खोलने वाले थे सुशांत, अंकिता और रिया को लेकर भी सुशांत के करीबी दोस्त ने किया यह दावा…

मंगलवार तक पटना में 6,487 मरीज कोरोना को हराकर ठीक होने में कामयाब हुए हैं. वहीं अभी जिले में 3,776 एक्टिव केस हैं. जबकि पटना में अब तक कोरोना से 56 मौतें हो चुकी हैं. इनमें से एक मौत मंगलवार को पीएमसीएच में हुई है. मरने वाले की उम्र 45 वर्ष है और पिछले पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया था.

बीज निगम से मिले पांच कोरोना पाॅजिटिव

बीज निगम के कार्यालय से मंगलवार को पांच कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं. इससे पूर्व सोमवार को भी यहां से दो पाॅजिटिव मिले थे. यहां से अब तक सात पाॅजिटिव मिलने के बाद इसके कार्यालय को 14 अगस्त तक के लिए बंद करवा दिया गया है. पाॅजिटिव आने वालों में बीज निगम के कई वरीय पदाधिकारी और कर्मी शामिल हैं. ये फिलहाल होम क्वारंटीन में चले गये हैं.

आइजीआइएमएस से मिले 18 कोरोना पाॅजिटिव

आइजीआइएमएस से मंगलवार को 18 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें से आइजीआइएमएस के कर्मी, उनके परिजन और यहां भर्ती मरीज शामिल हैं. यहां डाॅक्टरों और कर्मियों के लिए जांच की विशेष व्यवस्था की गयी है. वहीं यहां भर्ती होने वाले हर मरीज की कोरोना जांच की जाती है. जांच में पाॅजिटिव आने पर उन्हें कोविड के इलाज के लिए अन्य अस्पतालों में भेज दिया जाता है.

एम्स में कोरोना से सेंट्रल जीएसटी के सुप्रीटेंडेंट की मौत

एम्स में कोविड-19 से ग्रसित जीएसटी के सुप्रीटेंडेंट मुकेश कुमार की मौत हो गयी. वह यहां करीब आठ दिनों से भर्ती थे और उनका इलाज चल रहा था. परंतु मंगलवार को उनकी तबीयत अचानक काफी खराब होने से उनकी मौत हो गयी. वह बिहार और झारखंड के केंद्रीय एक्साइज अधिकारी के ऑल इंडिया एसोसिएशन के एक्जिक्यूटिव सदस्य भी थे. उनके निधन पर सभी अधिकारियों और कर्मियों ने गहरा शोक प्रकट किया है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version