COVID-19 Bihar : बिहार में 1137 नये कोरोना पॉजिटिव के साथ संक्रमण की दर अब सिर्फ 1.11 प्रतिशत, रिकवरी रेट हुई 90.91 फीसदी
पटना: राज्य में रविवार को एक लाख दो हजार 330 सैंपलों की जांच में महज 1137 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. यानी पॉजिटिविटी दर सिर्फ 1.11% रही, जबकि रिकवरी रेट 90.91% तक पहुंच गया है. राज्य में अब तक 49 लाख 86 हजार 747 सैंपलों की जांच की जा चुकी है, जिसमें एक लाख 59 हजार 526 पॉजिटिव मिले हैं. इनमें से एक लाख 45 हजार 19 स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 1966 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए, जबकि नौ की मौत हो गयी. अब तक 822 की मौत हो चुकी है. इस तरह राज्य में कोरोना से मौत की दर 0.51% है.
पटना: राज्य में रविवार को एक लाख दो हजार 330 सैंपलों की जांच में महज 1137 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. यानी पॉजिटिविटी दर सिर्फ 1.11% रही, जबकि रिकवरी रेट 90.91% तक पहुंच गया है. राज्य में अब तक 49 लाख 86 हजार 747 सैंपलों की जांच की जा चुकी है, जिसमें एक लाख 59 हजार 526 पॉजिटिव मिले हैं. इनमें से एक लाख 45 हजार 19 स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 1966 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए, जबकि नौ की मौत हो गयी. अब तक 822 की मौत हो चुकी है. इस तरह राज्य में कोरोना से मौत की दर 0.51% है.
जिलेवार आंकड़ा
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पटना जिले में नये संक्रमितों की संख्या 200 के नीचे चली गयी है. पटना में रविवार को 196 नये पॉजिटिव पाये गये. इसके अलावा मुजफ्फरपुर में 78, सुपौल में 66, सहरसा में 61, लखीसराय में 53, नालंदा में 52, भागलपुर में 50, औरंगाबाद में 47, पूर्वी चंपारण में 42, मधुबनी में 40, गया में 34, पूर्णिया में 32, अररिया में 29, समस्तीपुर में 27, किशनगंज में 24, गोपालगंज में 23 संक्रमित पाए गए.
भोजपुर ,मधेपुरा सहित अन्य जिलों को आंकड़ा
भोजपुर व मधेपुरा में 21-21, बेगूसराय व दरभंगा में 20-20, सीवान में 18, बांका में 19, मुंगेर में 17, सारण, पश्चिम चंपारण व शिवहर में 15-15, सीतामढ़ी में 14, अरवल में 11, रोहतास व जमुई में 10-10, शेखपुरा, खगड़िया व वैशाली में नौ-नौ, कैमूर में छह, जहानाबाद में व नवादा में पांच-पांच, बक्सर में चार व कटिहार में तीन नये केस मिले. साथ ही साहेबगंज के एक व्यक्ति का सैंपल भागलपुर में, पलामू के व्यक्तियों के तीन सैंपल गया व औरंगाबाद में, कुशीनगर के व्यक्ति का एक सैंपल पश्चिम चंपारण में, भरतपुर के व्यक्ति का एक सैंपल मुजफ्फरपुर में और झारखंड के एक व्यक्ति का सैंपल पटना में पॉजिटिव पाया गया.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya