COVID-19 Bihar: कोरोना को मात देने में बिहार टॉप पर, रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से 13 फीसदी अधिक, मिले 1555 नये मामले

पटना: कोरोना को मात देने में बिहार अव्वल बन गया है और देश के पहले पायदान पर पहुंच गया है. राज्य में एक दिन में एक लाख 76 हजार 511 लोगों के कोरोना सैंपल की जांच हुई है. एक दिन में सर्वाधिक पौने दो लाख से ऊपर जांच करने वाला बिहार देश का पहला राज्य है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को कहा कि यह आम लोगों में जागरूकता और सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में किये जा रहे इजाफा के कारण ही संभव हो सका है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2020 5:58 AM

पटना: कोरोना को मात देने में बिहार अव्वल बन गया है और देश के पहले पायदान पर पहुंच गया है. राज्य में एक दिन में एक लाख 76 हजार 511 लोगों के कोरोना सैंपल की जांच हुई है. एक दिन में सर्वाधिक पौने दो लाख से ऊपर जांच करने वाला बिहार देश का पहला राज्य है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को कहा कि यह आम लोगों में जागरूकता और सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में किये जा रहे इजाफा के कारण ही संभव हो सका है.

रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से 13 फीसदी अधिक

राज्य में कोरोना से रिकवरी दर 91.63 फीसदी पहुंच चुकी है जो राष्ट्रीय औसत से 13 फीसदी अधिक है. रविवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 1487 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब तक 154443 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. विगत 24 घंटे में कोरोना के 1555 नये मामले सामने आये हैं. वर्तमान में बिहार में कोरोना के 13234 एक्टिव मरीज हैं.

अब तक करीब एक लाख 54 हजार लागों ने कोरोना को मात दी

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब तक करीब एक लाख 54 हजार लागों ने कोरोना को मात दी है और यह सिलसिला लगातार जारी है. पिछले एक सप्ताह में रिकवरी रेट में जबरदस्त इजाफा हुआ है और रिवकरी रेट 91.63 फीसदी है. वहीं दूसरी ओर पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी गिरावट आयी है.

जल्द ही बिहार कोरोना से पूरी तरह मुक्त हो जायेगा

स्वास्थ्य मंत्री ने भरोसा जताया कि जल्द ही बिहार कोरोना से पूरी तरह मुक्त हो जायेगा. यहां का सामान्य जीवन पटरी पर लौट आयेगा. इसके लिए लोगों को सरकार के नियमों का पालन करना और जागरूक रहना आवश्यक है. राज्य सरकार केंद्र सरकार के सहयोग से कोरोना पीड़ित मरीजों को बेहतर इलाज करने और जांच का दायरा बढ़ा संक्रमण दर कम करने की दिशा में लगातार प्रयासरत है.

Published by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version