COVID-19 Bihar : पटना जंक्शन के आरक्षण काउंटर से संक्रमण का खतरा, कोरोना संक्रमित क्लर्क के संपर्क में आने वाले कर्मी अभी भी कर रहे काम
पटना जंक्शन स्थित आरक्षण काउंटर में कार्यरत महिला बुकिंग क्लर्क की तबीयत खराब हुई, तो कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया. महिला कर्मी की जांच रिपोर्ट 26 जुलाई को मिली, जिसमें कोरोना के लक्षण मिले. इसके बाद महिला कर्मी को आइसोलेशन पर भेज दिया गया. लेकिन, संक्रमित महिला कर्मी के साथ काम करने वाले सात बुकिंग क्लर्क से ड्यूटी लिया जा रहा है. जंक्शन पर कार्यरत बुकिंग क्लर्क ने बताया कि संपर्क में आने वाले दो कर्मी सीएल लेकर छूटी पर चले गये है और हम पांच कर्मी रोजाना काउंटर पर बैठ रहे है.
पटना जंक्शन स्थित आरक्षण काउंटर में कार्यरत महिला बुकिंग क्लर्क की तबीयत खराब हुई, तो कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया. महिला कर्मी की जांच रिपोर्ट 26 जुलाई को मिली, जिसमें कोरोना के लक्षण मिले. इसके बाद महिला कर्मी को आइसोलेशन पर भेज दिया गया. लेकिन, संक्रमित महिला कर्मी के साथ काम करने वाले सात बुकिंग क्लर्क से ड्यूटी लिया जा रहा है. जंक्शन पर कार्यरत बुकिंग क्लर्क ने बताया कि संपर्क में आने वाले दो कर्मी सीएल लेकर छूटी पर चले गये है और हम पांच कर्मी रोजाना काउंटर पर बैठ रहे है.
राजेंद्र नगर टर्मिनल के काउंटर पर भी दो कर्मी मिले थे कोरोना पॉजिटिव
गौरतलब है कि राजेंद्र नगर टर्मिनल के काउंटर पर भी दो कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले, तो संपर्क में आने वाले कर्मियों को होम कोरेंटिन पर भेज दिया गया. इससे काउंटरों की संख्या भी घटा दी गयी है. लेकिन, पटना जंक्शन पर कर्मियों से काम लिया जा रहा है. रेलवे अधिकारी बताते हैं कि अगर संक्रमित कर्मी के संपर्क वाले कर्मी से ड्यूटी लिया जा रहा है, तो तत्काल होम कोरेंटिन पर भेजा जायेगा.
Also Read: COVID-19 Bihar: पटना डीएम कोरोना पॉजिटिव, सहकर्मियों में संक्रमण फैलने पर भी काम करते रहकर पेश की थी मिशाल
पटना के डीएम कुमार रवि भी कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि राज्य में अब तक एक दिन में सर्वाधिक 3521 नये कोरोना पॉजिटिव मामले शनिवार को पाये गये हैं. पटना के डीएम कुमार रवि के अलावा जदयू के वरिष्ठ नेता सांसद आरसीपी सिंह और उनकी पत्नी, व जदयू विधायक ललन पासवान भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये. एम्स के चिकित्सा अधिकारी डॉ सीएम सिंह ने बताया कि सांसद आरसीपी सिंह को शुक्रवार की देर रात भर्ती कराया गया है.
पटना जिले में 594 नये संक्रमित पाये गये
पटना जिले में 594 नये संक्रमित पाये गये हैं. नये मामलों में 2502 नये केस शुक्रवार के पाये गये हैं. अब राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 54508 हो गयी है. इधर कोरोना से संक्रमित होनेवाले 35473 लोग ठीक होकर घर लौट गये हैं. कोरोना से पीड़ित लोगों का रिकवरी रेट 65.08 प्रतिशत है. राज्यस्तर पर जांच की संख्या बढ़ी है. पिछले 24 घंटों में कुल 28624 लोगों की जांच की गयी. इसके साथ ही अब तक कुल पांच लाख 76 हजार 796 लोगों की जांच की जा चुकी है.
पटना एम्स में शनिवार को नौ मरीजों की मौत
वहीं पटना एम्स में शनिवार को नौ मरीजों की मौत इलाज के दौरान कोरोना से हो गयी. वहीं 23 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है. इसके अलावा एम्स में 28 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो गये, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में पटना शेखपुरा निवासी 59 वर्षीय अधेड़, मखदूम रास्ती कॉलोनी फुलवारीशरीफ की 68 वर्षीया वृद्धा, भोजपुर के जगदीशपुर निवासी 63 वर्षीय वृद्ध, मोतिहारी के ईदगाह मुहल्ला निवासी 65 वर्षीय वृद्ध, सारण के सोनपुर निवासी 65 वर्षीय वृद्ध, वैशाली के हिलालपुर निवासी 61 वर्षीय वृद्ध, औरंगाबाद के देव ब्लॉक के बलुआ गंज निवासी 25 वर्षीय युवक, पहाड़ी चक सोनपुर निवासी 92 वर्षीय वृद्ध, भैसासुर बिहारशरीफ नालंदा निवासी 62 वर्षीय वृद्ध की मौत कोरोना से हो गयी.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya