14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

COVID-19 Bihar Latest Update : पूर्वी चंपारण व बांका बने नये कोरोना पॉजिटिव जिले, पटना में 8 नये मामले

बिहार में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव के कुल 15 नये मामले पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 141 हो गयी है. चौकानेवाली बात यह है कि बुधवार को संक्रमित होने वालों में आठ पॉजिटिव राजधानी पटना के रहने वाले हैं.

पटना : बिहार में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव के कुल 15 नये मामले पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 141 हो गयी है. चौकानेवाली बात यह है कि बुधवार को संक्रमित होने वालों में आठ पॉजिटिव राजधानी पटना के रहने वाले हैं. पूर्वी चंपारण और बांका में एक-एक नये पॉजिटिव केस मिलने के साथ ही राज्य के 17 जिले कोरोना की चपेट में आ गये हैं. इसके साथ ही चार पॉजिटिव केस नौगछिया भागलपुर में पाये गये हैं. इसमें से एक स्वास्थ्य कर्मी है, जबकि दूसरा महाराष्ट्र से लौटा है. बिहारशरीफ में भी बुधवार को एक महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है.

पटना में अब कुल 16 कोरोना पॉजिटिव केस

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बुधवार को जो नये पॉजिटिव पाये गये हैं उसमें खाजपुरा में 30 वर्ष, 57 वर्ष की महिला और 28 वर्ष, 32 वर्ष, 45 वर्षीय और 62 साल का पुरुष है. उन्होंने बताया कि राजधानी पटना में जगदेवपथ में 42 वर्षीय और सालिमपुर में 35 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव पाये गये हैं. राजधानी पटना में अब कुल 16 कोरोना पॉजिटिव केस हो गये हैं.

Also Read: लॉकडाउन के बीच मुजफ्फरपुर में बैंक ऑफ इंडिया से 13 लाख की लूट, हवाई फायरिंग कर चलते बने अपराधी
पूर्वी चंपारण में 25 युवक मिला कोरोना संक्रमित

इसी प्रकार से 25 वर्षीय फेनहारा, पूर्वी चंपारण का युवक शामिल है. राज्य में पहली बार पूर्वी चांपारण जिले में नया संक्रमित पाया गया है. इसी प्रकार से एक 26 वर्ष की महिला बिहारशरीफ की पॉजिटिव पायी गयी है. उन्होंने बताया कि भागलपुर में जो चार नये संक्रमित पाये गये हैं उसमें तीन पुरुष हैं, जिनकी उम्र 33 वर्ष, 40 वर्ष और 46 वर्ष है, जबकि चौथी पॉजिटिव केस 19 वर्षीय महिला है. इसके अलावा बांका जिला के अमरपुर में भी एक 45 वर्षीय पुरूष कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

Also Read: 6th JPSC Result 2020 : गृहस्थी संभालते हुए BDO की पत्नी ने हासिल किया 26वां रैंक, प्रेग्नेंसी में देने पहुंची थीं इंटरव्यू
बिहार राज्य में जिलावार कोरोना पॉजिटिवों की संख्या

जिला पॉजिटिव केस ठीक हुए एक्टिव केस

सीवान- 29- 17- 12

नालंदा- 29- 02-27

मुंगेर – 27-06-20

बेगूसराय- 09-01-08

पटना – 16- 05-11

बक्सर – 08-00-08

गया- 05-04-01

गोपालगंज- 03-03- 00

नवादा – 03-01-02

सारण- 01-01-02

लखीसराय- 01-01-00

भागलपुर – 05-01-00

वैशाली – 01-00-00

भोजपुर – 01-00- 01

रोहतास – 01-00-01

पूर्वी चंपारण- 01- 00-01

बांका – 01- 00- 01

कुल – 141- 42- 97

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें