COVID-19 Bihar News Update : कोरोना से बचाव के साथ ही विधिक सहायता देने का काम भी करेंगी महिला वकील
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष जस्टिस दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर सभी जिलों में महिला वकीलों का पैनल बनाया गया है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के साथ ही विधिक सहायता देने का काम भी महिला वकील करेंगी.
पटना : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष जस्टिस दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर सभी जिलों में महिला वकीलों का पैनल बनाया गया है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के साथ ही विधिक सहायता देने का काम भी महिला वकील करेंगी. हर जिले में दो महिला वकीलों को पैनल में नियुक्त किया गया है.
प्राधिकार के सदस्य सचिव सुनील दत्त मिश्रा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है. राज्य में गरीब और कमजोर वर्गों को सहायता पहुंचाने के साथ ही जेलों का लगातार निरीक्षण भी प्राधिकार की ओर से किया जा रहा है. संयुक्त सचिव रवि रंजन ने बताया कि कोरोना के आपदा से निपटने के लिए प्राधिकार राज्य सरकार और जिला प्रशासन के सहयोग से हर संभव प्रयास कर रहा है.