COVID-19 Bihar: एनएमसीएच में आज से शुरू होगा प्लाज्मा थेरेपी से इलाज, बढ़ाई जाएगी वार्ड ब्वाय की संख्या…

पटना: एनएमसीएच में शनिवार से प्लाज्मा थेरेपी से इलाज शुरू होगा. इसके साथ ही एनएमसीएच में वार्ड ब्वाय की संख्या 93 से बढ़ा कर 150 की जायेगी. यह निर्णय प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में एनएमसीएच के प्राचार्य और अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में लिया गया. प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि पहले सिर्फ पटना एम्स में प्लाज्मा थेरेपी से इलाज की शुरुआत की गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2020 8:59 AM

पटना: एनएमसीएच में शनिवार से प्लाज्मा थेरेपी से इलाज शुरू होगा. इसके साथ ही एनएमसीएच में वार्ड ब्वाय की संख्या 93 से बढ़ा कर 150 की जायेगी. यह निर्णय प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में एनएमसीएच के प्राचार्य और अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में लिया गया. प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि पहले सिर्फ पटना एम्स में प्लाज्मा थेरेपी से इलाज की शुरुआत की गयी थी.

यहां प्लाज्मा थेरेपी के जरिये कई गंभीर मरीजों का सफल इलाज किया गया है और कई मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. गंभीर रूप से पीड़ित कोरोना मरीजों का बेहतर इलाज किया जा सके, इसके लिए अब एनएमसीएच में भी शुरू करने का निर्णय लिया गया है. वर्तमान में एनएमसीएच में प्लाज्मा डोनेट करने की सुविधा नहीं है, इसलिए आइजीआइएमएस के सीनियर डॉक्टरों की देखरेख में डोनेट प्लाज्मा को एनएमसीएच लाया जायेगा और प्लाज्मा थेरेपी से इलाज किया जायेगा.

लोगों की सुविधा को देखते हुए एनएमसीएच हेल्प डेस्क के माध्यम से इच्छुक प्लाज्मा डोनर अपना प्लाज्मा डोनेट करने के लिए संपर्क कर सकते हैं. एनएमसीएच में प्लाज्मा थेरेपी से मरीजों का इलाज किया जा सके, इसके लिए अस्पताल में तकनीकी एवं अन्य सभी तरह की व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी है.

उन्होंने बताया कि एनएमसीएच के चिकित्सीय एवं अन्य व्यवस्थाओं में लगातार सुधार हो रहा है. मरीजों को अधिक से अधिक बेहतर सुविधा मिल सके, इसके लिए लगातार माॅनीटरिंग की जा रही है. सभी तरह की दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने और मानक के अनुसार मरीजों को डायट उपलब्ध कराने निर्देश दिया गया है. प्रमंडलीय आयुक्त ने अस्पताल में विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी को प्रतिदिन एनएमसीएच का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही पालीवार डाॅक्टरों को वार्ड में विजिट करने का निर्देश दिया है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version