कोरोना के बीच प्रदेश के विश्वविद्यालयों में क्लास संचालन को लेकर कुलपति तैयारी कर रहे हैं. हालांकि शिक्षा विभाग अभी वेट एंड वॉच की स्थिति में है. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा है कि हमें कोरोना की स्थिति का अभी आकलन करने की जरूरत है. जल्द ही इस संदर्भ में औपचारिक बैठक बुलाकर परिस्थितियों की समीक्षा की जायेगी. इसके बाद निर्णय लिया जायेगा.
इधर प्रदेश के अधिकतर विश्वविद्यालय क्लास संचालन की तैयारी की रणनीति बना रहे हैं. कई ने इस संदर्भ में अनौपचारिक तौर पर खाका तैयार कर लिया है. टीएम भागलपुर विश्वविद्यालय, मुंगेर,वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय,पाटलिपुत्र और पटना विश्वविद्यालय क्लास संचालन के संदर्भ में जल्द ही समीक्षा करने जा रहे हैं. दरअसल सात माह से विश्वविद्यालयों का शैक्षणिक ढांचा अस्त व्यस्त हो गया है. कोविड संक्रमण के दौर में कई विश्वविद्यालय परीक्षा करा रहे हैं. पटना विश्वविद्यालय सहित सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं अभी चल रही हैं.
हालांकि ऐसे विश्वविद्यालय जहां स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं अभी तक नहीं हुई हैं, वहां परीक्षा कराने के लिए विश्वविद्यालयों ने शेड्यूल राज भवन को भेज दिया है. भेजे गये शेड्यूल के मुताबिक यह परीक्षाएं विभिन्न विश्वविद्यालयों के शेड्यूल के हिसाब से चालू हो जायेंगी. उम्मीद है कि सभी परीक्षाएं दिसंबर में खत्म हो जायेंगी. कुछ विश्वविद्यालयों ने स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ऑब्जेक्टिव टाइम मोड में कराने का निर्णय लिया है. ताकि विद्यार्थी सहजता से कम समय में पूरा कर लें. ऐसे विश्वविद्यालयों में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, मगध विश्वविद्यालय, जय प्रकाश विश्वविद्यालय इत्यादि शामिल हैं. हालांकि इन परीक्षाओं को कराने के लिए कोविड गाइड लाइन का पालन कराया जायेगा.
पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी ने बताया कि हम अभी परीक्षा करा रहे हैं. क्लास संचालन के लिए हम जल्दी ही बैठक बुलायेंगे. हालांकि औपचारिक तौर पर राजभवन के आदेश का इंतजार रहेगा.
मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रणजीत वर्मा ने बताया कि हम पंद्रह दिसंबर के आसपास मीटिंग बुलाकर क्लास संचालन करने का निर्णय लेंगे. हम परिस्थितियों का आकलन करके निर्णय करेंगे. इस संबंध में राजभवन का निर्णय आना अभी बाकी है.
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति देवी प्रसाद तिवारी ने बताया कि क्लास संचालन के लिए मौजूदा हालातों की समीक्षा की जायेगी. शैक्षणिक सत्र की बेहतरी के लिए उचित कदम उठाये जायेंगे.
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के प्रो गुलाब चंद राम जायसवाल के मुताबिक विश्वविद्यालयों में क्लास संचालन बड़ी चुनौती है. देश के कुछ विश्वविद्यालयों ने इस दिशा में कदम उठाये हैं. हम इस दिशा में समीक्षा करने जा रहे हैं. हालांकि राजभवन का दिशा निर्देश का इंतजार रहेगा.
Posted by : Thakur Shaktilochan