COVID-19 Bihar : कोरोना के रिकवरी रेट में दूसरे नंबर पर बिहार, अब तक 86.88 फीसदी हुए स्वस्थ…
पटना: राज्य में शनिवार को सभी 38 जिलों में एक लाख सात हजार 730 सैंपलों की जांच की गयी. इसमें सिर्फ 2078 कोरोना पॉजिटिव पाये गये. वहीं, 24 घंटे में 2231 संक्रमित ठीक हुए. रिकवरी रेट बढ़ कर 86.88 फीसदी हो गया है. रिकवरी रेट में बिहार का नंबर देश में दूसरे स्थान पर है. पहले नंबर पर दिल्ली है, जहां रिकवरी रेट 88.91% है. वहीं राष्ट्रीय औसत 76.61% है.
पटना: राज्य में शनिवार को सभी 38 जिलों में एक लाख सात हजार 730 सैंपलों की जांच की गयी. इसमें सिर्फ 2078 कोरोना पॉजिटिव पाये गये. वहीं, 24 घंटे में 2231 संक्रमित ठीक हुए. रिकवरी रेट बढ़ कर 86.88 फीसदी हो गया है. रिकवरी रेट में बिहार का नंबर देश में दूसरे स्थान पर है. पहले नंबर पर दिल्ली है, जहां रिकवरी रेट 88.91% है. वहीं राष्ट्रीय औसत 76.61% है.
अब तक एक लाख 35 हजार 13 लोग पॉजिटिव
राज्य में अब तक 30 लाख 97 हजार 137 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें एक लाख 35 हजार 13 लोग पॉजिटिव पाये गये है. इनमें अब तक एक लाख 17 हजार 305 स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 688 की मौत हो चुकी है. शनिवार तक 17 हजार 91 कोरोना मरीज एक्टिव थे. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पटना जिले में 285, मधुबनी में 116, सहरसा में 112, भागलपुर में 102, अररिया में 101 व पूर्णिया में 100 नये केस पाये गये.
Also Read: सेवा से नहीं हटाए जाएंगे 50 वर्ष से अधिक उम्र के
बिहार पुलिसकर्मी, आदेश निरस्त…
बेगुसराय सहित अन्य जिलों का आंकड़ा
इसके अलावा बेगुसराय में 89, मुजफ्फरपुर में 84, पूर्वी चंपारण में 80, भोजपुर में 79, पश्चिम चंपारण में 78, औरंगाबाद में 64, समस्तीपुर में 56, रोहतास में 50, नालंदा में 49, मधेपुरा में 48, सारण में 47, जहानाबाद, गया व कटिहार में 46-46, सुपौल में 42, गोपालगंज में 40, अरवल व बांका में में 33-33, किशनगंज व जमुई में 30-30 मरीज पाए गए.
पश्चिम बंगाल का व्यक्ति भी संक्रमित
वहीं दरभंगा में 29, वैशाली में 26, सीतामढ़ी में 24, मुुंगेर में 23, बक्सर व शेखपुरा में 18-18, सीवान में 17, कैमूर व नवादा में 15-15, लखीसराय में 14, खगड़िया में 12 व शिवहर में 11 नये पॉजिटिव पाये गये. हजारीबाग के एक व्यक्ति का सैंपल पटना में और पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के एक व्यक्ति का सैंपल किशनगंज में लिया गया, जो पॉजिटिव पाया गया.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya