COVID-19 Bihar: बिहार में कोरोना का रिकवरी रेट 92.85 प्रतिशत, मिले 1431 नये कोरोना पॉजिटिव, जानें हर जिले का आंकड़ा…

पटना: राज्य में कोरोना संक्रमित होनेवाले लोगों के ठीक होने की दर में सुधार हुआ है. गुरुवार को राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 92.85 प्रतिशत हो गया है. इधर राज्य में एक लाख 20 हजार 128 सैंपलों की जांच की गयी, जिनमें 1431 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. राज्य में अभी तक कुल 75 लाख छह हजार 649 सैंपलों की जांच की जा चुकी है, जिनमें एक लाख 85 हजार 707 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये. अब तक राज्य में कोरोना पॉजिटिव होनेवालों में एक लाख 72 हजार 364 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. अभी तक राज्य में 910 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2020 5:29 AM

पटना: राज्य में कोरोना संक्रमित होनेवाले लोगों के ठीक होने की दर में सुधार हुआ है. गुरुवार को राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 92.85 प्रतिशत हो गया है. इधर राज्य में एक लाख 20 हजार 128 सैंपलों की जांच की गयी, जिनमें 1431 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. राज्य में अभी तक कुल 75 लाख छह हजार 649 सैंपलों की जांच की जा चुकी है, जिनमें एक लाख 85 हजार 707 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये. अब तक राज्य में कोरोना पॉजिटिव होनेवालों में एक लाख 72 हजार 364 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. अभी तक राज्य में 910 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

कहां कितने कोरोना पॉजिटिव मिले

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में सर्वाधिक 236 नये कोरोना पॉजिटिव पटना जिला में पाये गये हैं. इसके अलावा पूर्णिया जिला में 131, अररिया में 52, अरवल में छह, औरंगाबाद में 21, बांका में 49, बेगूसराय में 19, भागलपुर में 37, भोजपुर में 18, बक्सर में 21, दरभंगा में 18, पूर्वी चंपारण में 35, गया में 40, गोपालगंज में 48, जमुई में 59, जहानाबाद में 45, कैमूर में पांच, कटिहार में 21, खगड़िया में पांच, किशनगंज में 35, लखीसराय में 22, मधेपुरा में 34, मधुबनी में 33, मुंगेर में 20, मुजफ्फरपुर में 58, नालंदा 46, नवादा में 14, रोहतास में 30, सहरसा में 18, समस्तीपुर में 24, सारण में 27, शेखपुरा में 23, शिवहर में पांच, सीतामढ़ी में 15, सीवान में 44, सुपौल में 35, वैशाली में 24 और पश्चिम चंपारण में 51 नये पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके साथ ही भागलपुर में दो, पटना में तीन, मुजफ्फरपुर में एक सैंपल दूसरे राज्य के लोग पॉजिटिव पाये गये हैं.

एम्स में कोरोना से एक की मौत

पटना एम्स में शुक्रवार को एक की मौत कोरोना से हो गयी, जबकि नये मरीजों में 15 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में शेखपुरा की 35 वर्षीया एक महिला की मौत हो गयी है. वहीं शुक्रवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 15 नये मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी, जिसमें अरवल, पटना, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, समस्तीपुर, अररिया के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में पांच लोगों ने कोरोना को मात दे दी, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

Posted By: Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version