COVID-19 Bihar : RTPCR से कोरोना जांच में 2 प्रतिशत सैंपल ही आ रहे पॉजिटिव, बिहार में संक्रमितों की संख्या में गिरावट…

पटना: राज्य में आरटीपीसीआर से होने वाली कोरोना जांच में पॉजिटिव आने की दर में गिरावट आयी है. वर्तमान में आरटीपीसीआर जांच में कुल सैंपलों में से करीब दो प्रतिशत ही पॉजिटिव आ रहे हैं. जुलाई में यही करीब सात से आठ प्रतिशत आ रहे थे. इस बीच में तेजी से कुल जांचों की संख्या भी बढ़ी है. अब यही स्थिति रही, तो आने वाले दिनों में आरटीपीसीआर और एंटीजन से पॉजिटिव आने की दर में ज्यादा अंतर नहीं रहेगा. आइजीआइएमएस और पीएमसीएच से प्राप्त आंकड़े बता रहे हैं कि आरटीपीसीआर से पॉजिटिव आने की दर में तेजी से गिरावट आ रही है. पीएमसीएच में 26 सितंबर को 452 सैंपलों की आरटीपीसीआर से जांच की गयी, इसमें से 2 पॉजिटिव पाये गये. 28 सितंबर को 466 सैंपलों की जांच की गयी, इसमें मात्र 13 पॉजिटिव पाये गये. वहीं एक अक्तूबर को 452 सैंपलों की जांच हुई, इसमें नौ पॉजिटिव पाये गये थे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2020 7:21 AM

पटना: राज्य में आरटीपीसीआर से होने वाली कोरोना जांच में पॉजिटिव आने की दर में गिरावट आयी है. वर्तमान में आरटीपीसीआर जांच में कुल सैंपलों में से करीब दो प्रतिशत ही पॉजिटिव आ रहे हैं. जुलाई में यही करीब सात से आठ प्रतिशत आ रहे थे. इस बीच में तेजी से कुल जांचों की संख्या भी बढ़ी है. अब यही स्थिति रही, तो आने वाले दिनों में आरटीपीसीआर और एंटीजन से पॉजिटिव आने की दर में ज्यादा अंतर नहीं रहेगा. आइजीआइएमएस और पीएमसीएच से प्राप्त आंकड़े बता रहे हैं कि आरटीपीसीआर से पॉजिटिव आने की दर में तेजी से गिरावट आ रही है. पीएमसीएच में 26 सितंबर को 452 सैंपलों की आरटीपीसीआर से जांच की गयी, इसमें से 2 पॉजिटिव पाये गये. 28 सितंबर को 466 सैंपलों की जांच की गयी, इसमें मात्र 13 पॉजिटिव पाये गये. वहीं एक अक्तूबर को 452 सैंपलों की जांच हुई, इसमें नौ पॉजिटिव पाये गये थे.

आरटीपीसीआर से जांच में आइजीआइएमएस टॉप पर

आरटीपीसीआर से जांच में आइजीआइएमएस राज्य सरकार के अधीन आने वाले सभी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों में टॉप पर है. यहां अभी रोजाना 2,500 से ज्यादा जांच हो रही है. यहां तेजी से जांच की संख्या बढ़ी है. आइजीआइएमएस में मई में 5,892 सैंपलाें की आरटीपीसीआर से जांच की गयी थी, जिसमें 690 सैंपल पॉजिटिव आये थे. जून में 23,807 सैंपलों की जांच हुई थी, जिसमें से 997 सैंपल पॉजिटिव मिले थे. जुलाई में 32541 सैंपलों की जांच हुई, इसमें से 2237 सैंपल पॉजिटिव आये थे. अगस्त में 33951 सैंपलों की जांच हुई थी, इसमें से 1916 सैंपल पॉजिटिव पाये गये थे.

नये आंकड़े बताते हैं गिरावट

आइजीआइएमएस में एक अक्तूबर को कुल 2734 सैंपलों की जांच हुई, इसमें मात्र 58 पॉजिटिव पाये गये. इससे 30 सितंबर को 2647 सैंपलों की जांच हुई थी, इसमें 39 पॉजिटिव मिले थे. 29 सितंबर को यहां 2627 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें 75 पॉजिटिव आये थे. 28 सितंबर को 2797 सैंपलों की हुई जांच में 48 पाॅजिटिव मिले थे. 27 सितंबर को 2461 सैंपलों की जांच में मात्र 37 पॉजिटिव सामने आये थे.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

पीएमसीएच में होने वाली कोरोना की आरटीपीसीआर जांच में कुल सैंपलों से पॉजिटिव मिलने की दर में गिरावट दर्ज की गयी है. यहां जांच में अब एक से दो प्रतिशत ही पॉजिटिव मिल रहे हैं. पॉजिटिव मिलने की दर में कमी सभी जगहों पर आयी है.

डॉ सत्येंद्र नारायण सिंह, एचओडी माइक्रोबायोलॉजी विभाग, पीएमसीएच

Posted By: Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version