Coronavirus In Patna : सोशल डिस्टेंसिंग का नियम तोड़ने पर पटना के दुकानों को कराया गया बंद, जिले में मिले 200 से अधिक पॉजिटिव
पटना. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं करने के कारण अशोक राजपथ इलाके की छह दुकानों को जिला प्रशासन की टीम ने तीन दिनों के लिए बंद करा दिया है. बताया जाता है कि प्रशासन की टीम ने जांच के क्रम में बंसल टेक्सटाइल, जय प्रकाश एंड संस, शिव बेडिंग स्टोर, न्यू अजंता फर्निसिंग, स्वतंत्र वस्त्रालय व कुल्हरिया कॉम्पलेक्स में स्थित बीएम विजन में सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन नहीं हाेते हुए पाया और फिर कार्रवाई कर दी. इन सभी दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. विदित हो कि इन दिनों मास्क के प्रयोग व सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन कराने के लिए कई जांच टीम प्रतिदिन लगातार अभियान चला रही है.
पटना. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं करने के कारण अशोक राजपथ इलाके की छह दुकानों को जिला प्रशासन की टीम ने तीन दिनों के लिए बंद करा दिया है. बताया जाता है कि प्रशासन की टीम ने जांच के क्रम में बंसल टेक्सटाइल, जय प्रकाश एंड संस, शिव बेडिंग स्टोर, न्यू अजंता फर्निसिंग, स्वतंत्र वस्त्रालय व कुल्हरिया कॉम्पलेक्स में स्थित बीएम विजन में सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन नहीं हाेते हुए पाया और फिर कार्रवाई कर दी. इन सभी दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. विदित हो कि इन दिनों मास्क के प्रयोग व सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन कराने के लिए कई जांच टीम प्रतिदिन लगातार अभियान चला रही है.
पटना में कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग महिला की मौत
कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग महिला की पटना पीएमसीएच अस्पताल में मौत हो गयी. महिला का नाम 77 वर्षीय कांति देवी, पति राम विला प्रसाद है. जो शहर के रामकृष्णा नगर की रहने वाली थीं. इलाज के लिए परिजनों ने पीएमसीएच में भर्ती कराया था, जहां जांच में कोविड पाया गया. शुक्रवार की रात महिला की तबीयत खराब हो गयी और इलाज के दौरान जान चली गयी. डॉक्टरों के मुताबिक महिला को कुछ दिनों से सर्दी खांसी और बुखार की शिकायत थी. वहीं
पटना जिले में कोरोना के नये 220 मरीज मिले
दूसरी ओर पटना जिले में 220 नये कोरोना के मरीज मिले. इसके साथ पटना जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 23336 हो गयी है. 21274 मरीज स्वस्थ होकर चुके हैं. वहीं एक्टिव केस की संख्या की संख्या 1 हजार 968 हो गयी है. जिले में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 91 प्रतिशत तक पहुंच गयी है.
Also Read: COVID-19 Bihar : बिहार में कोरोना का रिकवरी रेट पहुंचा 90 प्रतिशत के करीब, मिले 1710 नये पॉजिटिव मरीज
आइजीआइएमएस में 70 व पीएमसीएच में 23 नये मरीज मिले
आइजीआइएमएस में 3042 लोगों की कोरोना जांच की गयी, जिसमें 70 कोरोना के नये लोग पॉजिटिव मिले हैं. इनमें लखीसराय के 14, सारण के 6, शिवहर के 1, सीतामढ़ी के 6, बांका के 8, कैमूर के 7, अररिया के 14, रोहतास के 6 और आइजीआइएमएस के 3 मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसी तरह पीएमसीएच में 406 लोगों की आरटीपीसीआर से जांच की गयी, जिसमें 19 संक्रमित मिले हैं. इसमें अकेले 10 शेखपुरा जिले के रहने वाले हैं. बाकी 1 सुपौल और 8 मरीज पीएमसीएच के हैं. इसके अलावा 115 एंटीजन किट से जांच की गयी, जिसमें 4 लोग संक्रमित मिले हैं. इसमें एक समस्तीपुर, दो जहानाबाद व एक पीएमसीएच का मरीज शामिल हैं.