Bihar Covid-19 Update : 34वें दिन मिले 19 कोरोना पॉजिटिव, अरवल बना 21वां जिला, कुल संख्या बढ़कर 242 हुई
बिहार में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 19 नये मामले के प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 242 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने शनिवार को बताया कि कैमूर जिले में छह, बक्सर जिले में पांच, रोहतास एवं पटना जिले में दो-दो, भोजपुर, अरवल, सारण एवं वैशाली में एक-एक कोविड-19 का मामला सामने आया है.
पटना : बिहार में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 19 नये मामले के प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 242 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने शनिवार को बताया कि कैमूर जिले में छह, बक्सर जिले में पांच, रोहतास एवं पटना जिले में दो-दो, भोजपुर, अरवल, सारण एवं वैशाली में एक-एक कोविड-19 का मामला सामने आया है.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि कैमूर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के जो छह नये मामले प्रकाश में आए हैं उनमें पांच पुरुष (उम्र क्रमश: 17, 34, 42, 46 एवं 48 वर्ष) तथा एक महिला (28) शामिल हैं. संजय कुमार ने बताया कि बक्सर जिले में आज जो कोरोना वायरस संक्रमण के पांच मामले प्रकाश में आये हैं उनमें तीन पुरुष (उम क्रमश: 31, 35 एवं 50 वर्ष) तथा 15-15 वर्ष उम्र की दो किशोरी शामिल हैं.
संजय कुमार ने बताया कि पटना शहर स्थित खजपुरा मुहल्ला के दो पुरुषों (उम्र क्रमश: 24 एवं 35 वर्ष) तथा रोहतास जिले में दो पुरुषों (उम्र क्रमश: 27 एवं 55 वर्ष) में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई है. संजय कुमार ने बताया कि वैशाली जिला के बिदुपुर की एक महिला (45), अरवल के कुर्था में एक पुरुष (35), भोजपुर जिला मुख्यालय आरा की एक महिला (35) तथा सारण जिला के रिविलगंज की एक महिला के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इन लोगों के संपर्क के बारे में पता लगाया जा रहा है.
Also Read: Lockdown 2.0 And Wedding Ceremonies : शहनाई की गूंज हुई ‘लॉक’, 1.5 लाख लोगों का धंधा हुआ ‘डाउन’
गौरतलब है कि पटना एम्स में कोरोना संक्रमित मुंगेर जिला निवासी एक मरीज की गत 21 मार्च को तथा वैशाली जिला निवासी एक मरीज की शुक्रवार को मौत हो गयी थी. बिहार के कुल 38 जिलों में से 21 जिलों में कोविड-19 के मामले अबतक प्रकाश में आये हैं. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अबतक सबसे अधिक मुंगेर में 62, नालंदा में 34, सीवान में 30, पटना में 28, बक्सर में 25, कैमूर में 14, बेगूसराय एवं रोहतास में नौ-नौ, गया एवं भागलपुर में पांच-पांच, गोपालगंज, नवादा एवं सारण में तीन-तीन, बांका, औरंगाबाद, वैशाली एवं भोजपुर में दो-दो तथा लखीसराय, पूर्वी चंपारण, मधेपुरा एवं अरवल में एक-एक मामले प्रकाश में आये हैं.
ओमान से लौटे सीवान निवासी एक मरीज के संपर्क में बीते दिनों आने से अबतक 23 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. वहीं कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक मरीज जिसकी 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गयी थी, के संपर्क में आये 11 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी. बिहार में अबतक 15,885 संदिग्ध संक्रमितों के नमूनों की जांच की जा चुकी है. वहीं 45 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.